वाहकजनित रोग के संबंध में सीएचओ एएनएम एमपीडब्ल्यू का प्रशिक्षण संपन्न
कोई भी बुखार होने पर खून की जॉच अवश्य कराऐं
रतलाम 27 फरवरी 2023/ जिला प्रशिक्षण केन्द्र विरियाखेडी पर वाहकजनित रोगों के संबंध में सीएचओ एएनएम एमपीडब्ल्यू को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के दौरान सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे ने जिले के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर पदस्थ सीएचओ एवं एएएनएम को सर्मपण और सेवा भाव से कार्य कर मलेरिया, डेंगू चिकनगुनिया से लोगों को बचाव कर उचित उपचार और परामर्श प्रदान करने को कहा।
जिले के मेडिकल कॉलेज के डॉ. ध्रुवेन्द्र पांडे ने मलेरिया डेंगू चिकनगुनिया के बारे में तकनीकि प्रशिक्षण प्रदान किया। उन्होंने रोगों से बचाव के लिए होस्ट, एन्वयारमेंट और बेक्टीरिया की चैन तोडने पर बल दिया। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. प्रमोद प्रजापति ने मलेरिया से बचाव के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करने, पानी से भरे गडढों में जला हुआ तेल डालने, अपने घर के आसपास सफाई रखने और पानी जमा ना होने देने, नियमित रूप से कूलर की सफाई करने, बुखार से पीडित हर व्यक्ति की जॉच अनिवार्य रूप से कराने जैसे उपायों पर बल दिया ।
जिला मीडिया अधिकारी श्री आशीष चौरसिया ने रोगों से बचाव के लिए क्षेत्रों में गेरू अथवा नील से नारे लेखन करने, समूह बैठके कर चर्चा विमर्श करने और जनसामान्य में बीमारियों से बचाव के लिए जागरूकता और सामुदायिक सहभागिता बनाने की जानकारी दी। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. प्रमोद प्रजापति ने बताया कि जिले के सभी स्वास्थ्य सेवाप्रदाताओं को मलेरिया की जॉच करने एवं उपचार करने संबंधी सभी आवश्यक संसाधन, प्रशिक्षण एवं औषधियॉ प्रदान की गई है, वाहकजनित रोगों से बचाव एवं उपचार संबंधी समस्त सेवाऐं नजदीकि स्वास्थ्य केन्द्र पर निशुल्क उपलब्ध है।
सहायक मलेरिया अधिकारी श्री वसुनिया ने मलेरिया डेंगू के लार्वा, प्यूपा का प्रदर्शन कर प्रपत्रों को भरने संबंधी उपयोगी जानकारी दी गई । प्रशिक्षण के दौरान श्री संदीप विजयवर्गीय, ओमप्रकाश बावल्चा सीएचओ एएएनएम एमपीडब्ल्यू आदि उपस्थित रहें ।