कंधे पर गैंती लेकर हेलीकॉप्टर से उतरे CM शिवराज:’हलमा’ में किया श्रमदान; कांग्रेस का तंज- कैमराजीवी फोटोशूट के लिए किसान बने
झाबुआ~~मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का रविवार को एक दिलचस्प अंदाज देखने को मिला, जब वह कंधे पर गैंती लेकर हेलीकॉप्टर से नीचे उतरे। सीएम शिवराज सिंह झाबुआ जिले के हाथीपावा पहाड़ी पर चल रहे हलमा के आयोजन में पहुंचे थे। जहां उन्होंने श्रमदान किया। कांग्रेस ने इस पर तंज कसते हुए उन्हें कैमराजीवी कहा है।
सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि ‘हलमा’ समन्वय, साझेदारी और परमार्थ की अद्भुत परंपरा है। भील समाज की यह महान परंपरा सामूहिकता से विश्व कल्याण का रास्ता दिखा रही है और अक्षय विकास का मॉडल हमें बता रही है। इस परंपरा के तहत जल, जंगल और जमीन के संरक्षण, संवर्द्धन हेतु श्रमदान किया। सीएम ने कहा कि हलमा परमार्थ की अद्भुत परम्परा है। पूरा गांव मिलकर खेती में सहायता कर रहा है, एक आव्हान पर कुआं खोद रहा है। यही तो भारत की वसुधैव कुटुंबकम् की अवधारणा है।
हलमा’ हमारे जनजाति समाज की विशेष परंपरा है। यह जल संरक्षण और प्रकृति सेवा का सामूहिक संकल्प है। इसमें परमार्थ का पुण्य भाव निहित है। मैंने भी हलमा के अवसर पर झाबुआ के हाथीपावा क्षेत्र की पहाड़ी पर जनजातीय भाई-बहनों के साथ श्रमदान कर जल संरक्षण व पौधरोपण के लिए आह्वान किया।
272 करोड़ के विकास कार्यों की दी सौगात
‘हलमा उत्सव’ और ‘विकास यात्रा’ के समापन समारोह में शामिल हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने 272 करोड़ रुपए लागत के विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण और शिलान्यास किए। इस दौरान झाबुआ सांसद गुमान सिंह डामोर समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। सीएम ने कहा कि यह कार्य झाबुआ के विकास और यहां के जनजातीय भाई-बहनों की प्रगति को नई गति देंगे।
मध्यप्रदेश की धरती पर धर्मांतरण का कुचक्र नहीं चलने देंगे
कई तरह के छल कपट चल रहे हैं। कई बार जनजाति की बिटिया से इसलिए शादी कर लेते हैं कि उसके नाम से जमीन खरीद लेंगे। कई बार सरपंच के चुनाव के लिए ऐसा होता है। कई बार धर्मांतरण का कुचक्र चलता है। लेकिन मध्यप्रदेश की धरती पर धर्मांतरण का कुचक्र हम नहीं चलने देंगे और छल कपट से हम किसी की जमीन जाने नहीं देंगे। सीएम शिवराज सिंह जनजाति समुदाय के लोगों को पेसा एक्ट की जानकारी दे रहे थे। उन्होंने लाडली बहना योजना की जानकारी भी लोगों को दी।
कांग्रेस ने सीएम शिवराज को कहा कैमराजीवी
गैंती लेकर हेलीकॉप्टर से उतरने की सीएम शिवराज सिंह की तस्वीर पर कांग्रेस ने तंज कसा है। पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने उन्हें कैमराजीवी कहा। उन्होंने ट्वीट में लिखा – कैमराजीवी आदत से मजबूर, गैंती-फावड़ा लेकर फोटोशूट कराने के लिए आज किसान बने हैं।राज्यपाल ने भी उठाई थी गैंती
इससे पहले शनिवार को राज्यपाल मंगूभाई पटेल भी हलमा उत्सव में शामिल हुए। उन्होंने भी कंधे पर गेती उठाई और आदिवासियों के साथ पैदल चले। राज्यपाल ने भी श्रमदान किया। राज्यपाल ने कहा, मैं आपके साथ गैंती उठाने आया हूं। आप जो परमार्थ का काम कर रहे हैं, वो अनुकरणीय है।(भास्कर से साभार)