RATLAM

कांग्रेस का कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन:गेहूं के दाम कम होने को लेकर जिला कांग्रेस का प्रदर्शन, किसानों की समस्या को लेकर जिला कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन रतलाम

Published

on

कांग्रेस का कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन:गेहूं के दाम कम होने को लेकर जिला कांग्रेस का प्रदर्शन, किसानों की समस्या को लेकर जिला कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

रतलाम~~रतलाम जिला कांग्रेस ने किसानों की समस्या को लेकर आज रतलाम कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गेहूं के दाम गिरने को लेकर केंद्र और राज्य सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया है।वहीं,किसानों की समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन देने पहुंचे कांग्रेस नेताओं का कहना है कि मध्य प्रदेश सरकार ने एफसीआई के गोदामों का गेहूं ओपन मार्केट में बेचने के लिए उतार दिया। वहीं गेहूं के निर्यात पर भी प्रतिबंध होने से एक गेहूं के दाम ₹800 प्रति क्विंटल तक कम हो गए है। जिससे किसानों को गेहूं की नई फसल का उचित दाम नहीं मिल सकेगा। वहीं, नीलगाय की समस्या और मंडी की समस्याओं को लेकर भी जिला कांग्रेस ने ज्ञापन सौंपा है।

जिला कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आज गेहूं के गिरते दामों और नीलगाय की समस्या को लेकर प्रदर्शन किया है। रैली लेकर ज्ञापन देने पहुंचे कांग्रेस नेता कलेक्टर को ही ज्ञापन सौंपने को लेकर अड़ गए और मुख्य द्वार पर बैठ गए। इसके बाद जिला कांग्रेस के नेता तहसीलदार अनिता चकोटीया को ज्ञापन सौंपने को तैयार हुए। जिला कांग्रेस ने ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि फसल ऋण जमा करने की अंतिम तिथि 15 मार्च से बढ़ाकर 15 अप्रैल तक की जाए। नीलगाय से परेशान किसानों को खेतों की फेंसिंग के लिए अनुदान राशि दिए जाने की मांग मध्य प्रदेश सरकार से की है।

Trending