झाबुआ

सीएम राइज शाला में नवीन प्रवेश प्रारंभ

Published

on

थांदला (वत्सल आचार्य) प्रदेश के मुख्यमंत्री की महत्वकांक्षी योजना सीएम राइज स्कूल जिसमें निजी संस्थाओं जैसी बेहतर सुविधा एवं योग्य प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा अध्यापन जिसमें कक्षा के जी से 12 तक कक्षा का संचालन बच्चों के लिए निशुल्क परिवहन व्यवस्था स्मार्ट क्लास के माध्यम से अध्यापन आधुनिक प्रयोगशाला कंप्यूटर लैब पुस्तकालय जैसी सर्व सुविधा युक्त विद्यालय थांदला की शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में होने जा रही है ।
संस्था के प्राचार्य श्रीमती सरिता ओझा ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि शैक्षणिक शास्त्र 2023 24 हेतु संस्था में प्रवेश प्रक्रिया 01 मार्च 2023 से प्रारंभ की जा रही है निजी स्कूल से बेहतर एवम पूर्णत निशुल्क शिक्षा हेतु थांदला एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत परिवार अपने बच्चों को सीएम राइज संस्था में प्रवेश दिलवावे केजी 01 हिंदी एवं अंग्रेजी दोनो माध्यम में प्रवेश दिया जाएगा जिसकी सीट सीमित मात्रा में होने से शीघ्र अति शीघ्र अपना आवेदन संस्था से प्राप्त करें एवं शासन की योजनाओं में अपने बच्चे को प्रवेशित करवाएं।
सी एम राइज योजना के लिए नए भवन का निर्माण भी प्रक्रिया में है जल्द ही सर्व सुविधा युक्त भवन तैयार हो जाएगा तब तक अतिरिक्त व्यवस्था भी की गई है शासन की मंशा अनुरूप कक्षा संचालन 01 अप्रैल 2023 से प्रारंभ किया जाएगा।

Trending