अलीराजपुर

अलीराजपुर – कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में जिला मूल्यांकन समिति की बैठक आयोजित हुई ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

बैठक में आवष्यक निर्देष देते हुए कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ।


अलीराजपुर – कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में जिला मूल्यांकन समिति की बैठक आयोजित हुई। अचल सम्पत्ति की कलेक्टर गाईड लाईन वर्ष 2023-24 के लिये जिला मूल्यांकन समिति की बैठक कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में केन्द्रीय मूल्यांकन बोर्ड भोपाल को प्रेषित की जाने वाली गाईड लाईन दरों पर विचार किया गया। समिति द्वारा 85 लोकेशन पर वर्तमान गाईड लाईन दरों में औसत 8.6 प्रतिशत वृद्धि करने का प्रस्ताव तैयार किया गया। गाईड लाईन दरों में केवल उन स्थानों पर वृद्धि प्रस्तावित की गई है, जहां गाईड लाईन से अधिक दरों पर रजिस्ट्रियां हो रही है। कृषि भूमि की दरों में 9 प्रतिशत तथा भूखण्ड की दरों में 8 प्रतिशत वृद्धि प्रस्तावित की है। गाईड लाईन प्रस्ताव दिनांक 01 मार्च से 07 मार्च 2023 तक आम नागरिकों के अवलोकन के लिये जिला पंजीयक कार्यालय अलीराजपुर एवं सभी उप पंजीयक कार्यालयों में रखे जावेगें तथा जिले की वेबसाईट पर भी अपलोड किये जावेगें। आम नागरिक गाईड लाईन प्रस्ताव का अवलोकन कर सुझाव दे सकते है। सुझावों पर निर्णयोंपरांत अनंतिम दर प्रस्ताव केन्द्रीय मूल्यांकन बोर्ड भोपाल को प्रेषित किये जावेगें। नई गाईड लाईन 01 अप्रेल 2023 से प्रभावशील होगी। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक चौधरी , विधायक प्रतिनिधि श्री विषाल रावत, सदस्य श्री जयपाल खरत, जिला पंजीयक श्री दीपक शर्मा, उप पंजीयन श्री तिवारी, एसडीएम अलीराजपुर श्रीमती लक्ष्मी गामड, सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे

Trending