अलीराजपुर – जिले में पांच स्थानों पर पारंपरिक भगोरिया नृत्य प्रतियोगिता का आयेाजन होगा , प्रथम 10 हजार , द्वितीय 5 हजार एवं तृतीय 3 हजार रूपये पुरस्कार मिलेगा , मथवाड , बरझर , जोबट , छकतला एवं बखतगढ में पारंपरिक भगोरिया नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन होगा ।
अलीराजपुर – अलीराजपुर जिले में 1 से 7 मार्च तक भगोरिया मेले आयोजित होंगे। भगोरिया मेले में सुरक्षा और प्रबंधों को लेकर प्रषासन एवं पुलिस द्वारा व्यापक प्रबंध किये गए है। महिला सुरक्षा को लेकर विषेष ध्यान दिया जाएगा। वहंी भगोरिया मेले में विभिन्न स्थानों पर भगोरिया नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है। इसमें 1 मार्च को मथवाड एवं बरझर, 2 मार्च को जोबट, 5 मार्च को छकतला एवं 7 मार्च को बखतगढ में भगोरिया नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन होगा। उक्त प्रतियोगिता में प्रथम 10 हजार, द्वितीय 5 हजार एवं तृतीय 3 हजार रूपये इनाम के रूप में प्रदान किये जाएंगे। उक्त भगोरिया पारंपरिक नृत्य प्रतियोगिता के आयोजन स्थल को लेकर कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने निर्देष दिए है कि नृत्य प्रतियोगिता स्थल पर शामियाना, बैठक व्यवस्था, बैरिकेटिंग, पेयजल की व्यवस्था, अतिथिगण की बैठक व्यवस्था आदि के प्रबंध किये जाए। उन्होंने पारंपरिक भगोरिया नृत्य प्रतियोगिता को देष विषेष में पर्यटन के क्षेत्र में विषेष पहचान दिलाने के प्रयासों के तहत विषेष प्रयास करने के निर्देष दिए है। कलेक्टर श्री सिंह ने जिले के विभिन्न पारपंरिक भगोरिया नृत्य करने वाले दलों से प्रतियोगिता में सहभागिता का आह्वान किया है ।