सात सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा:गुर्जर समाज संघर्ष समिति ने पूर्व विधायक गेहलोत को ज्ञापन सौंपा
बड़ावदा~~राष्ट्रीय युवा गुर्जर समाज संघर्ष समिति ने पूर्व विधायक जितेंद्र गेहलोत को सात सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। इसमें बताया कि गुर्जर सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा का अनावरण ग्वालियर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने किया था जिसे असामाजिक तत्वों ने विवादित कर दिया। ऐसे में प्रतिमा से टीनों को हटाकर प्रतिमा का पुन: अनावरण किया जाए।
ग्वालियर चंबल संभाग में गुर्जर समाज की धरोहर के इतिहास में अंकित शिलालेखों से छेड़खानी की गई, जहां पुन: गुर्जर शब्द अंकित किया जाए। भगवान देवनारायण बोर्ड का गठन हो, मप्र पाठ्यक्रम में निर्धारण समिति में गुर्जर समाज के दो प्रतिनिधि नियुक्त किए जाने, रतलाम में गुर्जर सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा स्थापित हो, देवनारायण बोर्ड में बजट बढ़ाया जाकर उज्जैन या रतलाम में गुर्जर छात्रावास निर्माण कराये जाने की मांग की। गुर्जर समाज जिलाध्यक्ष माणक गुर्जर, धर्मेंद्र गुर्जर, उमरावसिंह गुर्जर, जीवन गुर्जर आदि मौजूद थे।