महापौर परिषद व पार्षदगणों ने नगर निगम तिराहे पर आतिशबाजी कर खुशियां मनाते हुए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया
रतलाम.~~ प्रदेश में महिलाओं के आर्थिक स्वावलम्बन तथा उन पर आश्रित बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार, परिवार में उनकी निर्णायक भूमिका सुदृढ़ करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाड़ली बहना योजना लागू करने व केबिनेट में मंजूरी मिलने पर महापौर प्रहलाद पटेल, महापौर परिषद व पार्षदगणों ने नगर निगम तिराहे पर आतिशबाजी कर खुशियां मनाते हुए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर एमआईसी सदस्य धर्मेन्द्र व्यास (गुड्डू भैय्या), अक्षय संघवी, रामूभाई डाबी, अनिता कटारा, सपना त्रिपाठी, पार्षद योगेश पापटवाल, हितेश शर्मा च्च्कामरेडज्ज्, रणजीत टांक, शक्तिसिंह राठौर, हीना मेहता, निशा सोमानी, शबाना, माया पांचाल, आयुषी सांखला, पवन सोमानी, रमेश पांचाल, शेरू पठान आदि उपस्थित