अलीराजपुर

अलीराजपुर – एसडीएम सुश्री प्रियांशी भंवर एवं एसडीओपी श्रीमती श्रद्धा सोनकर ने भगोरिया मेले में सुरक्षा सहित विभिन्न प्रबंधों का जायजा लिया ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो ।


अलीराजपुर – कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री राघवेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह के दिषा निर्देषन एवं मार्गदर्षन में प्रत्येक भगोरिया मेले में सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गए है। भगोरिया हाट बाजार में आज प्रषासनित एवं पुलिस अधिकारीगण ने भ्रमण करते हुए व्यवस्थाओं एवं सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया। उन्हीं प्रबंधों के तहत पुलिस एवं राजस्व अधिकारीगण ने भगोरिया आयोजन को लेकर किये गए यातायात, सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरों से निगरानी, ड्रोन कैमरों से निगरानी, वाॅच टावर आदि की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। आज सोंडवा, जोबट, फूलमाल में भगोरिया हाट लगें, जिसमें बडी संख्या में ग्रामीणजन एवं पर्यटक उपस्थित हुए। ग्रामीणों ने भी पूरे उत्साह और उमंग के साथ पारंपरिक वाद्ययंत्रों एवं पारंपरिक वैषभूषा में भगोरिया में शामिल होकर पूरे उत्साह के साथ नृत्य और झूले, चकरी आदि का आनंद लिया। विभिन्न ग्रामों के युवाओं के दल बांसुरी और मांदल की सुमधुर धुन पर जमकर थरकते हुए निकले। सुरक्षा प्रबंधों के तहत प्रत्येक भगोरिया हाट बाजार के प्रवेष मार्गों पर बेरिकेटिंग, डाग स्काॅट, महिला पुलिस बल, सिविल डेस में पुलिस बल, वाॅच टावर से माॅनिटरिंग, सीसीटीवी कैमरों, ड्रोन सहित जिला स्तरीय कंट्रोल रूम से लाइव माॅनिटरिंग के प्रबंध किये गए है। एसडीएम जोबट श्री डीएन सिंह, एसडीएम सोंडवा सुश्री प्रियांषी भंवर, एसडीओपी श्रीमती श्रृद्धा सोनकर, एसडीओपी श्री नामदेव सहित राजस्व अधिकारीगण एवं पुलिस अधिकारीगण ने भगोरिया मेले के दौरान सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया ।

Trending