RATLAM

आमलकी एकादशी आज:सजे हुए बाबा के रथ के पीछे, ध्वज निशान, घोड़े और बग्घी के साथ ही रासलीला करते हुए चलेंगे कलाकार

Published

on

आमलकी एकादशी आज:सजे हुए बाबा के रथ के पीछे, ध्वज निशान, घोड़े और बग्घी के साथ ही रासलीला करते हुए चलेंगे कलाकार

रतलाम~~फाल्गुन माह की आमलकी (रंगभरी) एकादशी शुक्रवार को मनाई जाएगी। इस एकादशी पर खाटू श्याम बाबा का विशेष महत्व रहता है। इसके चलते शहर में दो फाग यात्राएं निकाली जाएंगी। अलग-अलग समय में निकलने वाली फाग यात्रा में बैंड-बाजे, घोड़े, आकर्षक फूल बंगला (बाबा श्याम का रथ) के साथ श्रद्धालु भजनों पर झूमते हुए निकलेंगे। सुबह निकलने वाली फाग यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई बांगरोद पहुंचेगी, वहीं शाम को निकलने वाली पुष्प फाग यात्रा शहर के प्रमुख चौराहों से होकर गुजरेगी। डोंगरे नगर व ग्राम बांगरोद में स्थित बाबा खाटू श्याम मंदिर में कई धार्मिक कार्यक्रम होंगे।

श्री श्याम फाग यात्रा शुक्रवार सुबह 9 बजे माणकचौक स्थित बड़े गोपाल जी के मंदिर से शुरू होगी। श्याम भक्तों द्वारा निकाली जा रही श्री श्याम फाग यात्रा में बाबा खाटू श्याम जी का आकर्षक फूल बंगला (रथ), रास कलाकारों द्वारा नृत्य की सुंदर प्रस्तुति देते हुए चलेंगे। घोड़े, बैंड बाजे के साथ निकलने वाली शोभायात्रा मंदिर से शुरू होकर घास बाजर, चांदनीचौक, चौमुखीपुल, तोपखाना, गणेश देवरी, धानमंडी, नाहरपुरा, कॉलेज रोड, छत्रीपुल होते हुए दो बत्ती पहुंचेगी। जहां यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा।

इसके बाद यात्रा रेलवे कॉलोनी होती हुई ग्राम बांगरोद स्थित बाबा खाटू श्याम (बर्बरीक) मंदिर जाएगी। यात्रा संयोजक चंद्रभूषण रावत, बीना रावत, नवीन रावत, अशोक शिवानी, सुनील सारस्वत, सुनील शिवानी, राजेश खाबिया, चंद्र प्रकाश सोनी, शरद सोनी, मयूर सोनी, गोपाल अग्रवाल सहित सभी श्याम प्रेमी मित्र मंडल ने श्रद्धालुओं से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है।

पुष्प फाग यात्रा शाम को निकाली जाएगी, मंदिर में 25वां फागोत्सव मनाया जा रहा
श्री श्याम फाग महोत्सव के चलते शुक्रवार सुबह 8 बजे माणकचौक स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर में बाबा श्याम का अभिषेक किया जाएगा। शाम 5.30 बजे माणकचौक स्थित गोपाल जी के बड़े मंदिर से पुष्प फाग यात्रा निकाली जाएगी। श्री श्याम भजन मंडल का यह 25वां फाग उत्सव मनाया जा रहा है। पुष्प फाग यात्रा में बैंड-बाजे, ढोल, घोड़े, बग्गी, बाबा के निशान के साथ बाबा का शानदार रथ रहेगा। यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होती हुई देर शाम को पुन: बड़े गोपाल जी मंदिर पहुंचेगी। श्री श्याम भजन मंडल के पदाधिकारी व सदस्यों ने श्रद्धालुओं से फाग यात्रा में शामिल होने की अपील की है।

शाही सवारी निकाली जाएगी
ग्राम बांगरोद स्थित बाबा खाटू श्याम (बर्बरीक) मंदिर में तीन दिनी धार्मिक कार्यक्रम हो रहे हैं। बुधवार को गरबा हुए, गुरुवार को भजनों के साथ रंगारंग फाग उत्सव हुआ। शुक्रवार सुबह 5 बजे ज्योति के दर्शन होंगे। सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक भजन होंगे और उसके बाद 56 व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा। दोपहर 3 बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी। शाही सवारी ग्राम बांगरोद में भ्रमण करेगी। रात 8 से 11 बजे तक भजन संध्या होगी।

एकादशी पर भजन संध्या होगी
डोंगरे नगर स्थित श्री श्याम शरणम् मंदिर में आमलकी एकादशी को लेकर तीन दिनी धार्मिक कार्यक्रम चल रहे हैं। बुधवार को यहां हवन, पूजन कर निशान अर्पण किए गए थे। गुरुवार रात 8 बजे से सुंदरकांड पाठ किया गया। महाआरती के बाद 1111 लड्डुओं का भोग लगाया गया। शुक्रवार को बाबा का आलौकिक श्रृंगार कर सुबह 9.15 बजे महाआरती, दोपहर 12.15 बजे छप्पन भोग और राजभोग के दर्शन होंगे, रात 8 बजे से भजन संध्या (फाग उत्सव) होगा। रात 12 बजे महाआरती कर प्रसादी बांटी जाएगी।Dainik Bhaskar se sabhar

 

Trending