झाबुआ

हरियाली अमावस्या पर राष्ट्रीय गौ-सेवा संघ ने किया सद्गुरू गौशाला और शारदा विद्या मंदिर परिसर में पौधारोपण……………………. सद्गुरू गौशाला में गौ-माता को आहार भी करवाया…………

Published

on

झाबुआ से दाैलत गाैलानी…………
झाबुआ। हरियाली अमावस्या के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय गौ-सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष पवन दुबे के निर्देश पर संघ की जिला इकाई झाबुआ द्वारा पर्यावरण को बढ़ावा देने हेतु सुबह स्थानीय लक्ष्मीनगर स्थित सद्गुरू गौशाला एवं दोपहर में शारदा विद्या मंदिर बिलिडोज के प्रांगण में पौधारोपण किया गया।
आरजीएसएस के वरिष्ठ परार्मशदाता राकेश शाह, जिलाध्यक्ष राजेश चौहान, जिला सचिव गजराजसिंह चौहान, जिला उपाध्यक्ष देवेन्द्र व्यास एवं सतीश लाखेरी, जिला सह-सचिव रितेश शर्मा तथा जिला मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी आदि द्वारा सर्वप्रथम लक्ष्मीगनर स्थित सद्गुरू गौशाला पहुंचकर सभी गौ-माताआेंं को पोष्टिक आहार के रूप में सब्जी खिलाई। बाद गौशाला के बाहर एवं अंदर किनारों पर अलग-अलग प्रजातियों के पौधे रोपकर ‘वृक्ष है तो जीवन है’ का संदेश दिया। इस दौरान गौ-सेवा संघ ने सभी पौधों को नियमित पानी देने एवं उन्हें बड़ा करने तक की जिम्मेदारी गौशाला के प्रबंधकों को सौंपी।
शारदा विद्या मंदिर बिलिडोज में रोपे पौधे
बाद गौ-सेवा संघ के पदाधिकारियों द्वारा दोपहर में शारदा विद्या मंदिर प्रांगण में भी संस्था प्राचार्य डॉ. कंचन चौहान की उपस्थिति में जिलाध्यक्ष राजेश चौहान एवं अन्य पदाधिकारियों ने मिलकर अलग-अलग प्रजातियों के पौधे रोपे। यहां करीब 8-10 पौधे रोपे गए। बाद यहां कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ।

फोटो 007 -ः झाबुआ के लक्ष्मीनगर स्थित सद्गुरू गौाला में पौधारोपण करते आरजीएसएस के जिला पदाधिकारीगण।

फोटो 008 -ः गौ-माताओं को करवाया गया आहार।

Click to comment

Trending