RATLAM

भूतेड़ा में दिन दहाड़े चोरी:आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के घर से लाखों के जेवर ले गए बदमाश

Published

on

भूतेड़ा में दिन दहाड़े चोरी:आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के घर से लाखों के जेवर ले गए बदमाश

जावरा~~जावरा क्षेत्र के गांव भूतड़ा में गुरुवार की दोपहर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के घर से लाखों के जेवर चोरी हो गए। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता घर पर ताला लगा कर नौकरी के लिए गई थी, तभी अज्ञात चोर पीछे के दरवाजे से अंदर घुसा। अलमारी में रखे जेवर चोरी करके ले गया। सूचना पर औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाना की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने फिलहाल प्रकरण दर्ज कर गई पर लिया है।

भूतेड़ा की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता लाली पंड्या घर पर ताला लगाकर आंगनवाड़ी गई थी। दोपहर में गैस की टंकी रखवाने के लिए घर आई और दरवाजा खोलने लगी तो दरवाजा अंदर से बंद था। पीछे जाकर देखा तो पीछे का दरवाजा खुला था। जब घर के अंदर गए तो सारा सामान बिखरा हुआ था और अलमारी का लॉक तोड़ कर सारा सामान बाहर निकाल दिया गया था। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने अलमारी का लॉकर चेक किया तो सारे जेवर गायब थे।तीन लाख की चोरी

लाली देवी ने बताया कि उनके व बहू के सोने-चांदी के मिलाकर करीब ढाई से तीन लाख के जेवर रखे हुए थे। ये चोरी हो गए। दिनदहाड़े हुई इस चोरी के बाद गांव के लोग मौके पर पहुंच गए। सूचना पर औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाना टीआई प्रकाश गडरिया और टीम भी पहुंची व जांच पड़ताल शुरू की। फिलहाल प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं।‌

पति नहीं रहे बेटा नौकरी पर गया

लालीदेवी के देवर समाजसेवी नरेंद्र पंड्या ने बताया मेरे भाई मदन पंड्या का कोरोनाकाल में देहांत हो गया था। भतीजा अंकित भी नौकरी पर गया था।‌ भाभी आंगनवाड़ी गई तो ताला लगाकर गई थी, लेकिन चोर पीछे के रास्ते से अंदर घुसे।

Trending