झाबुआ

हरियाली अमावस्या पर विवेकानंद कॉलोनी स्थित उमापति महादेव मंदिर पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम हुए संपन्न……………….. रात्रि में महाआरती एवं महाप्रसादी का हुआ आयोजन

Published

on

झाबुआ से दाैलत गाैलानी…. ……..झाबुआ। 1 अगस्त, गुरूवार को हरियाली अमावस्या पर शहर के विवेकानंद कॉलोनी स्थित उमापति महादेव मंदिर पर दिनभर धार्मिक आयोजन हुए। जिसमेंं सुबह शिवलिंग का रूद्राभिषेक, दोपहर में भजन, शाम को भगवान का श्रृंगार एवं रात्रि में महाआरती एवं महाप्रसादी का भव्य आयोजन किया गया।यह जानकारी देते हुए मंदिर के पूजारी पं. प्रदीप भट्ट ने बताया उमापति महादेव मंदिर पर सुबह 8 से 10 बजे शिवलिंग का रूद्राभिषेक किया गया। रूद्राभिषेक आलोट से पधारे मोहन शर्मा, उज्जैनन से पधारे संतोष शर्मा एवं झाबुआ से पं. द्विजेन्द्र व्यास एवं ओमप्रकाश चतुर्वेदी द्वारा मिलकर विधि-विधान से सपंन्न किया गया। बाद दोपहर 2 से 4 बजे तक उमापति महादेव मंदिर समिति महिला मंडल ने मंदिर परिसर में बैठकर भजन-किर्तन किए। शाम को शिवलिंग का हरियाली अमावस्या पर हरी घास, हरे पत्तों और फूलों से सुंदर एवं मनमोहक श्रृंगार युवा अभिषेक चतुर्वेदी ने किया। फूल सज्जा विद्या गोलनी ने की।महाआरती एवं प्रसादी का हुआ आयोजनरात्रि में मंदिर आकर्षक विद्युत सज्जा से भी जगमग हुआ। भगवान को मनमोहक श्रृंगार मंदिर में आने वाले भक्तजनों के लिए विष आकर्षण का केंद्र रहा। रात 8 बजे महाआरती हुई। जिसमें मंदिर समिति से जुड़े समस्तजनों के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन शामिल हुए। बाद महाप्रसादी का आयोजन वरिष्ठ समाजसेवी एवं प्रसिद्ध उद्योगपति मनोज भाटी की ओर से रखा गया। साथ ही अन्य सभी कार्यक्रमों में भी उनकी सहभागिता रहीं। इस अवसर पर भरत पाटीदार, श्री तिवारी, महेश शाह, राजकुमार पाटीदार, श्रीमती राधा गोलानी आदि सहित बड़ी संख्या में महिला-पुरूष, युवा एवं बच्चें उपस्थित थे।फोटो 002 -ः झाबुआ के विवेकानंद कॉलोनी स्थित उमापति महादेव मंदिर में हरियाली अमावस्या पर उमापति महादेवजी का किया गया मनोहारी एवं सुंदर श्रृंगार।

Click to comment

Trending