RATLAM

सरकारी कर्मचारियों की छुट्टी पर लगी रोक, जारी किए आदेश

Published

on

सरकारी कर्मचारियों की छुट्टी पर लगी रोक, जारी किए आदेश

रतलाम.~~ राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा के दौरान योजनाओं में पिछडऩे पर कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों के मार्च माह के अवकाश पर रोक लगा दी। साथ ही कई कर्मचारियों को नोटिस जारी करके हिदायत दी कि जिन कर्मचारियों को नोटिस जारी किए जा रहे हैं वे स्वयं उनके सामने उपस्थिति होकर पक्ष रखेंगे।

कलेक्टर सूर्यवंशी की अध्यक्षता में न्यू कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्वास्थ समिति की बैठक के दौरान जिले के राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों, राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन, राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन, राष्ट्रीय परिवार नियोजन, राष्ट्रीय टीकाकरण, जननी सुरक्षा योजना, मुख्यमंत्री श्रमिक सेवा प्रसूति सहायता योजना, मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रम, मातृ मृत्यु, शिशु मृत्यु मामलों की समीक्षा, गैर संचारी रोग नियंत्रण आदि कार्यक्रमों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि पोर्टल आधारित डाटा एंट्री 9 मार्च की अवधि में शत-प्रतिशत पूर्ण कर ली जाए।

मृत्यु के आंकड़ों पर चिंता
कलेक्टर सूर्यवंशी ने एसएनसीयू में होने वाले मृत्यु के आंकड़ों पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि आशा कार्यकर्ता और एएनएम द्वारा गर्भावस्था के समय ही गर्भवती माताओं को समस्त प्रकार की गुणवत्तापूर्वक सेवाएं प्रदान की जाए। प्रतिमाह प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस के अवसर पर शत-प्रतिशत गर्भवती माताओं की चिकित्सीय जांच कराना सुनिश्चित की जाए। बैठक में सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे, सिविल सर्जन डॉ. आनंद चंदेलकर सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

उन्होंने गर्भावस्था के दौरान रक्ताल्पता माताओं को ब्लड ट्रांसफ्यूजन कराने एवं सभी आवश्यक चिकित्सा देखभाल आशा द्वारा गृह भेंट आधारित देखभाल किए जाने के निर्देश दिए। आयुष्मान भारत अंतर्गत शत-प्रतिशत पात्र हितग्राहियों के कार्ड बनाया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने जिले के सभी विकासखंडों में स्वास्थ्य कार्यक्रमों की ऑनलाइन प्रविष्टि के लिए ब्लॉकवार नोडल अधिकारी नामांकित करने और कार्य पूर्ण कराने की बात कही।

उन्होंने स्पष्ट किया कि मार्च माह के दौरान कोई भी अधिकारी, कर्मचारी अवकाश पर जाने से पूर्व कलेक्टर से अवकाश स्वीकृत कराना सुनिश्चित करेंगे। गैरसंचारी रोगों के मामले में जिले के मध्यप्रदेश में दूसरे स्थान पर होने के आधार पर प्रसन्नता व्यक्त की गई। उन्होंने जिले में सभी प्रसव केंद्रों पर डिलीवरी अपडेशन कर कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए।

Trending