रतलाम। महारानी राजकुवर जिला अस्पताल में एक्सरे मशीन आए दिन खराब होने से मरीज परेशान होते है। दो दिन के बाद सुधारी गई मशीन से शुक्रवार को करीब 60-70 मरीजों के 100 एक्सरे किए गए।
पिछले दो दिन से बंद होने के कारण एक्सरे मरीज एक्सरे नहीं होने यहां वहां भटकते रहे। मशीन को शुक्रवार सुबह सुधारा गया। इस दौरान आए इंजीनियर राजेश ने बताया कि इस मशीन की क्षमता 40 एक्सरे की है, अधिक होने पर इसमें कम पॉवर का लगा स्टेबलाइजर जबाव दे देता है। इसलिए इसमें अधिक पॉवर के स्टेबलाइजर की जरुरत है। इसी कारण बार-बार एक्सरे मशीन खराब हो जाती है। रेडियोग्राफर सुषमा जैम्स ने बताया कि शुक्रवार सुबह से शाम तक 60-70 मरीजों के करीब 100 से अधिक एक्सरे हुए। अधिक पॉवर वाले स्टेबलाइजर के लिए लिखेंगे।
दम तोड़ती मशीनें
जिला अस्पताल में मरीजों को उपचार के नाम पर हर दिन दर्द से रूबरू होना पड़ रहा है। स्थिति यह हो गई है कि सशुल्क 50 रुपए में एक्सरे व्यवस्था भी दो दिन से बंद होने के कारण मरीज परेशान होते रहे। सबसे अधिक परेशानी मशीनें बंद होने पर हाथ-पैर टूटे गंभीर मरीजों आती है, जिन्हे अन्यत्र जाना पड़ रहा है।
हाथ का एक्सरे कराना था
बिबड़ोद से आए गणपत ने बताया कि हाथ में लगी हुई है, डॉक्टर ने अस्पताल में ही एक्सरे करवाने का लिखा इसके बाद जांच करेंगे, लेकिन यहां तो मशीन बंद पड़ी है। पिपलौदा बागला से आई तेजुबाई का कहना है कि सिर बहुत दर्द करता है, इसलिए एक्सरे कराने के लिए आई हूं। यहां से मना कर दिया की मशीन खराब है। बिरियाखेड़़ी से आए सुरेश ने बताया कि सीने में दर्द होने के कारण एक्सरे लिखा है, कल से चक्कर लगा रहे हैं मशीन खराब होने से एक्सरे नहीं हो पाया है।
हांपती एक्सरे मशीन, दम तोड़ते उपकरण
रतलाम। जिला अस्पताल में मरीजों को उपचार के नाम पर हर दिन दर्द से रूबरू होना पड़ रहा है। स्थिति यह हो गई है कि सशुल्क 50 रुपए में एक्सरे व्यवस्था भी दो दिन से बंद होने के कारण मरीज परेशान होते रहे। सबसे अधिक परेशानी मशीनें बंद होने पर हाथ-पैर टूटे गंभीर मरीजों आती है, जिन्हे अन्यत्र जाना पड़ रहा है
जिला अस्पताल के एक्सरे विभाग में हर दिन 60-70 मरीजों के प्रतिदिन 100-150 एक्सरे होते हैं। उल्लेखनीय है कि जिला अस्पताल के वार्डों में पलंग और गद्दे तक मरीजों को नहीं उपलब्ध कराए जा रहे हैं। मजबूरीवश उपचार जमीन पर लिटाकर करवाना पड़ है। कभी सोनोग्राफी तो कभी बाहर की दवाई के लिए मरीज परेशान होते रहते हैं।
हाथ का एक्सरे कराना था
बिबड़ोद से आए गणपत ने बताया कि हाथ में लगी हुई है, डॉक्टर ने अस्पताल में ही एक्सरे करवाने का लिखा इसके बाद जांच करेंगे, लेकिन यहां तो मशीन बंद पड़ी है।
सिर में बहुत दर्द होता है
पिपलौदा बागला से आई तेजुबाई का कहना है कि सिर बहुत दर्द करता है, इसलिए एक्सरे कराने के लिए आई हूं। यहां से मना कर दिया की मशीन खराब है।
दो दिन से चक्कर लगा रहा हूं
बिरियाखेड़़ी से आए सुरेश ने बताया कि सीने में दर्द होने के कारण एक्सरे लिखा है, कल से चक्कर लगा रहे हैं मशीन खराब होने से एक्सरे नहीं हो पाया है।
हर दिन 60-70 मरीज
कम्पनी को ऑनलाइन मशीन खराब होने की सूचना दे दी है। मरीज परेशान तो हो रहे हैं। दो मशीन है, दूसरी पर काम किया जा रहा वह भी खराब हो गई। प्रतिदिन 60-70 मरीजों के 100-150 एक्सरे हो जाते हैं।
सुषमा जैम्स, रेडियोग्राफर जिला अस्पताल, रतलाम