झाबुआ

आज झकनावदा भगोरिया हाट मैं दिखेगी आदिवासी संस्कृति

Published

on

(हार गुजरी, झूला चकरी एवं पान, बर्फ गोले एवं कुल्फीयों की दुकान रहेगी आकर्षण का केंद्र)

झकनावदा (राजेश काॅसवा):- विश्व प्रसिद्ध भगोरिया पर्व शनिवार 4 मार्च को झकनावदा मैं लगेगा। झकनावदा भगोरिया पर्व के लिए सुनिश्चित स्थान पर प्रशासन व पुलिस ने तैयारियां की है। वहीं इस भगोरिया पर्व में शनिवार को भाजपा और कांग्रेस भी मांदल की थाप पर गैर निकालेंगे। भगोरिया हॉट को लेकर सचिव ग्राम पंचायत झकनावदा विनोद देवदा ने बताया कि हाट बाजार के स्थान पर ही भगोरिया पर्व की दुकानें झूला चकरी इत्यादि के लिए जगह सुनिश्चित की गई है। जिससे लोगों की संख्या बढ़ने पर भी हाथ में आने जाने वालों को दिक्कत नहीं होगी। इसके साथ ही हाट बाजार भगोरिया पर्व करने आए आम जनों को पेयजल की दिक्कत ना हो इसलिए पानी के टैंकर उचित स्थान पर लगाए जाएंगे जहां से राहगीर को आवाजाही में पेयजल आसानी से उपलब्ध हो सके। इसके साथ ही झकनावदा चौकी प्रभारी जी.एस.मावी ने बताया कि भगोरिया हाट में किसी प्रकार की कोई विवाद जैसी स्थिति ना बने इसके लिए भगोरिया हाट को ड्रोन कैमरे के माध्यम से निगरानी में रखा जाएगा। वह यदि कोई असामाजिक तत्व विवाद जैसी स्थिति उत्पन्न करते हैं तो उन पर उचित कार्यवाही की जावेगी।

Trending