झाबुआ

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ ने मनाया फागोत्सव

Published

on

झाबुआ – अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ द्वारा बहादुर सागर तालाब के समीप स्थित जगदीश मंदिर में फागोत्सव मनाया गया । जिसमें अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ की सभी मातृशक्ति क्षत्राणियों द्वारा फाग गीत गाए गए। फूलों और हर्बल गुलाल के द्वारा फाग खेला गया। सभी मातृशक्ति ने एक दूसरे को होली की शुभकामनाऐं दी और आज बिरज में होली रे रसिया होली गीत और भजन गाकर व्हे बाल स्वरूप राधा कृष्ण के साथ ब्रज की होली का आनन्द लिया। श्रीति सिंह जादौन और दृश्या सिंह जादौन को कृष्ण और राधा का प्रतीकात्मक बाल स्वरूप देकर उनके साथ फाग खेला गया। इस अवसर पर श्रीमती डॉ अर्चना राठौर अधिवक्ता प्रदेश उपाध्यक्ष, श्रीमती मनीषा राठौड़ जिला अध्यक्ष , श्रीमती शीतल जादौन जिला उपाध्यक्ष , श्रीमती पूजा जादौन जिला कोषाध्यक्ष , प्रियांका जादौन संगठन मंत्री ,श्रीमती हंसा झाला नगर अध्यक्ष, श्रीमती बीना गहलोत नगर उपाध्यक्ष , श्रीमती साक्षी पवार नगर सचिव, श्रीमती जयश्री पवार नगर कोषाध्यक्ष,श्रीमती पारस चौहान, श्रीमती सपना पवार नगर सांस्कृतिक सचिव, श्रीमती सोनीका सिंह नगर जिला प्रमुख व्यापारी प्रकोष्ठ, श्रीमती मानसी पवार, श्रीमती नीतू सिकरवार, आदि उपस्थित थे। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ की महिलाओं के द्वारा जल है तो कल है और जल ही जीवन है इस उक्ति को सार्थकता देने हेतु सभी नगर वासियों से अपील की गई कि होली का त्योहार सभी सूखे हर्बल गुलाल से खेले ताकि अतिरिक्त पानी ना बहे और सभी आपसी भाईचारे सौहार्दपूर्ण वातावरण में इस रंगीन त्यौहार को मनाएं।

Trending