झाबुआ – प्रवचन दक्ष मुनिराज श्री रजतचंद्र विजयजी म.सा.के पावन सानिंध्य में मुंबई के उद्योगपती लोढ़ा ग्रुप के श्रीमती मंजू बेन मंगल प्रभातजी लोढ़ा के कर कमलों से लोकार्पण किया गया। सर्वप्रथम 52 जिनालय से श्री महावीर बाग स्मारक दिलीप गेट तक चल समारोह निकाला। इसमें ध्वजा लेकर रमेशजी बाठिया परिवार एवं नूतन चांदी की आंगी लेकर कमलेशजी कोठारी परिवार शामिल थे । महावीर बाग पहुंचकर देवदर्शन भक्ति के आयोजन किये गये । भवन के मुख्य द्वार पर शिलालेख पर वासक्षेप किया गया मंत्रोच्चार के बीच जयकारों के साथ फिता खोला गया। मंजूबेन लोढ़ा एवं अनिता बेन रविंद्रजी ओसवाल भरतजी सोलंकी, राकेशजी पुनमिया, दिलीपजी पुनमिया, हेमाबेन अजयजी सोलंकी, कपिल चंडालिया आदि अतिथि उपस्थित थे। श्री सिदाचल तीर्थ के पट्ट का अनावरण मुनिश्री की निश्रा में अनिताबेन मंजूबेन ने किया । सर्वप्रथम मुनिश्री के समक्ष अक्षत श्रीफल द्वारा गहूंलि लोढ़ा एवं ओसवाल परिवार ने की। मंगलाचरण पश्चात मुनिश्री ने अपने गुरुदेव को स्मरण पर कहा ये उपाश्रय भवन उनके श्री कमलों में समर्पित किया जा रहा है। मंजूबेन लोढा ने अपने उद्बबोधन में आचार्य देव श्री ऋषभचंद्र सुरीश्वरजी म.सा. के साथ बिताये बचपन से लगाकर अंतिम समय तक की सुनहरे पल याद कराये।उनके गुणों का स्मरण करते आंखें भर आई। श्रीमती मंजू बेन लोढा अनिताबेन एवं पधारे समस्त अतिथियों का स्वागत सत्कार ट्रस्ट एवं श्री संघ के पदाधिकारियों ने किया । सुरि ऋषभ होल के मुख्य लाभार्थी श्रीमती मंजूबेन मंगल प्रभातजी लोढ़ा का बहुमान हेमेन्द्र सूरी महिला मंडल व नवकार ग्रुप ने भी किया जितेंद्रजी बाबेल सुभाषजी कोठारी विनोदजी बाबेल सुरेंद्रजी बाबेल प्रकाशजी कटारिया अनीताबेन रविंद्रजी ओसवाल हेमा बेन सोलंकी राकेशजी पुनमिया आदि ने नविन भवन में सहयोग राशि भेंट की। सभी का श्री संघ व ट्रस्ट मंडल ने स्वागत किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में सुरी राजेंद्र व ऋषभ गुरुजी प्रतिमा पर धुप दीप माल्यार्पण अतिथियों ने किया। संचालन संजय मेहता ने किया गुरुवंदन धर्मचंदजी मेहता ने कराया। स्वागत गीत रक्षा गादिया ने सुनाया। शानदार कार्यक्रम के साथ झाबुआ श्रीसंघ में सुंदर उपलब्धि भरा सुरी ऋषभ आराधना भवन समर्पित किया गया।