झाबुआ

चैत्य परीपाटी निकाल कर सिद्धाचल पट की श्री संघ ने सामूहिक भाव यात्रा की …….. फागुनी तेरस पर हुए आयोजन

Published

on

रानापुर – फागुन तेरस के उपलक्ष में रविवार को राणापुर जैन श्वेतांबर श्री संघ के द्वारा साध्वी श्री अर्पित गुणा श्रीजी आदि ठाणा 3 निश्रा में एक चैत्य परिपाटी निकालकर नगर के तीनों मंदिर में अष्ट प्रकारी पूजन सामग्री श्री संघ के सदस्यों के द्वारा चढ़ाई गई । चैत्य परिपाटी श्री राजेंद्र भवन से ढोल धमाकों के साथ निकाली गई । तीनो मंदिरों में चैत्य वंदन हुए । भगवान आदिनाथ के जयकारे लगाए गए । सर्वप्रथम सुविधिनाथ जिन मंदिर में उसके बाद श्री मुनीसुव्रतस्वामी मंदिर और नगर भ्रमण करते हुए श्री सिमंधर स्वामी मंदिर महाविदेह धाम दादावाड़ी पहुंची । जहां पर पूज्य साध्वी श्री की निश्रा में विधिपूर्वक में सिद्धाचल पट की वंदना कर श्री संघ के समस्त सदस्यों के द्वारा सामूहिक रूप से सिद्धाचल तीर्थ की भाव यात्रा का आनंद लिया गया । भाव यात्रा के दौरान साध्वी श्री जी ने सुंदर स्तवन एवं प्रवचन के माध्यम से फागुनी तेरस के महत्व को विस्तार से समझाया एवं फागुन तेरस का श्री सिद्धाचल पट की वंदना करने के क्या लाभ होते हैं उसकी जानकारी दी । भाव यात्रा के पश्चात सिद्धा चल पटकी आरती हुई जिसका लाभ जितेंद्र कुमारजी फोजमल जी सेठ परिवार एवम मंगल दिवा का लाभ जयेश संघवी झाबुआ ने लिया । श्री संघ के द्वारा सुबह नवकारसी का एवं स्वामिवात्सल्य का आयोजन कर कार्यक्रम को सफल बनाया गया ।

Trending