झाबुआ

झाबुआ के भगोरिया मेले में सांसद गुमानसिंह डामोर के नेतृत्व में निकली भाजपा की विशाल गैर, कांग्रेस की गैर से चार गुना अधिक ढोल एवं लोगों ने की सहभागिता– भगोरिया व होलीकोत्सव की सांसद श्री डामोर ने दी बधाईया । झाबुआ

Published

on

झाबुआ के भगोरिया मेले में सांसद गुमानसिंह डामोर के नेतृत्व में निकली भाजपा की विशाल गैर,
कांग्रेस की गैर से चार गुना अधिक ढोल एवं लोगों ने की सहभागिता–
भगोरिया व होलीकोत्सव की सांसद श्री डामोर ने दी बधाईया ।

झाबुआ । अंचल की सांस्कृतिक धरोहर भगोरिया पर्व रविवार को झाबुआ में परम्परागत रूप से भव्यातिभव्य तरिके से मनाया गया । रविवार को पूरा माहौल रंग बिरंगी छटाओं के साथ अपनी छाप छोड गया । जहां झुले चकरियों में उन्मुक्त वातावरण में उल्लास- एवं आदिवासी संस्कृति का दर्शन अपनी सुखद छाप छोड गया, वही भाजपा द्वारा परम्परागत रूप से सांसद गुमानसिंह डामोर के नेतृत्व में निकाली गई गैर ने एक मुकाम हांसील किया । कांग्रेस की गैर से चार गुना से अधिक लोग भाजपा की इस गैर मंे गा्रमीण अंचलों से आये लोगों ने ढोल और मांदल के साथ भाजपा की गैर में सहभागी होकर यह बता दिया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों एवं कार्यक्रमों ने इस अंचल की वनवासी जनजातीय जनता में नया विश्वास एवं उर्जा का संचार किया है। भगोरिया एक सांस्कृतिक पर्व है। होलीका दहन के एक दिन पहले झाबुआ में नियमित लगने वाला हाट-बाजार भगोरिया में तब्दिल हो गया हैं। छोटे बच्चे से लेकर वृद्ध तक इसमें उल्लास एवं उमंग के साथ सहभागिता करते देखा गया । मेले में झूले-चकरी से लेकर खाद्यान्न सामग्री का खूब मजा लेते हुए उत्सव मनाया गया। साथ ही वाद्य यंत्रों की लय जनजातीय समाज की अलग-अलग टोलियां लोकगीत व लोक नृत्य भी करते हुए नजर आई । कुल मिलाकर भगोरिया का सीधा अर्थ है जीवन उत्सव को शत-प्रतिशत एक ही पल में जी लेना

सांसद गुमानसिंह डामोर ने जहा भगोरिया की इस गैर में ढोल, बजाकर लोगों की खुशियों में सहभागिता की वही भाजपा के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं के साथ ही सामान्य जनों ने भी हजारों की संख्या में बढ चढ कर भाग लिया । सांसद गुमानसिंह डामोर एवंजिला भाजपाध्यक्ष भानू भूरिया ने सभी को भगोरिया पर्व , होलीकोत्सव, गल, गढ आदि पम्परागत पर्वो की सभी को बधाई दी । इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष भानू भूरिया,जिला महामंत्री सोमसिंह सोलंकी, नपा अध्यक्षा कविता सिंगाड, सुनिता अजनार, पूर्व विधायक शांतिलाल बिलवाल, कल्याणसिंह डामोर,भीलसेवा संघ के अध्यक्ष अजयसिंह डामोर, अर्पित कटकानी, सुरेशचन्द्र चौहान,अमरू डामोर,उमंग जैन, बबलु सकलेचा, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष शैलेष दुबे, दौलत भावसार, कमल डामोर, गोविन्द अजनार, मनोज अरोडा,सुरभान गुण्डिया, हरू भूरिया सहित सैकडो की संख्या में भाजपा पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्ताओंने भगोरिया में सहभागिता की । ंनगरवासियों ने भी भाजपा की इस गैर को एतिहािसक बताते हुए कहा है कि नगर के इतिहास में भगोरिया में इस प्रकार पहले कभी गैर नही निकली । इस गैर में 125 से अधिक ढोलों ने पूरे वातावरण को भगोरिया मय कर दिया ।

खास बात यह है कि चाहे लाख गम हो, लेकिन हर चेहरे पर उल्लास के सिवाए कुछ नहीं होता। सभी अपने हिसाब से मेले का भरपूर आनंद लेते नजर आये । सुबह से मेले में आने के लिए ग्रामीण तैयार दिखाई दिये । नए परिधान पहने कर खुशियों में उन्मुक्तता के साथ किलकारी मारते नजर आये। कई युवक और युवतियां ड्रेस कोड मे मस्ती एवं उल्लास के साथ शामील हुएं। सुबह 10 बजे से मेले शुरू होते होकर शाम पांच बजे तक चलता रहा । झाबुआ के भगोरिया मेले में हजारों की संख्या में भीड़ उमड़ती दिखाई दी ।

 

Trending