RATLAM

बैंक सखियों को एयरटेल पेमेंट बैंक के माध्यम से 44 माइक्रो एटीएम मशीन नि:शुल्क उपलब्ध कराई गई~~~~जनसेवा मित्रों का प्रशिक्षण संपन्न

Published

on

बैंक सखियों को एयरटेल पेमेंट बैंक के माध्यम से

44 माइक्रो एटीएम मशीन नि:शुल्क उपलब्ध कराई गई

रतलाम रविवार 5 मार्च को मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के शुभारंभ अवसर पर मध्यप्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूह की सदस्याओ, बैंक सखियों को माइक्रो एटीएम मशीने उपलब्ध कराई गई। उनको एयरटेल पेमेंट बैंक के माध्यम से 44 मशीनें नि:शुल्क उपलब्ध कराई गई जो अतिथियों के हाथों प्रदान की गई।

जिला प्रबंधक श्री हिमांशु शुक्ला ने बताया कि लाडली बहना योजना का फायदा सभी पंचायतों में घर-घर पहुंचाने के उद्देश्य से माइक्रो एटीएम मशीन उपलब्ध कराई गई है। एयरटेल पेमेंट बैंक की आईडी के माध्यम से खाते खोले जा सकते हैं। एप्स और एटीएम के माध्यम से पैसा निकाला जा सकता है जिससे महिलाओं की आय में भी वृद्धि होगी तथा ग्रामीणों को गांव में ही बैंकिंग सुविधा मिलेगी। इस दौरान जनप्रतिनिधि अधिकारी और एयरटेल पेमेंट बैंक के रूरल बिजनेस हेड उपस्थित थे।

जनसेवा मित्रों का प्रशिक्षण संपन्न

रतलाम मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजनान्तर्गत जनसेवा मित्रों का तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण मिड-टाउन हॉल रतलाम में संपन्न हुआ।

प्रशिक्षण में जनसेवा मित्रों को शासन की विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया गया जिसमें मुख्य रूप से लाडली बहना योजनाप्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण शामिल थी। प्रशिक्षण के समापन में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े ने नियुक्ति पत्र वितरित किए। प्रशिक्षण का आयोजन चीफ मिनिस्टर फेलो श्री मयंक पांडेय एवं महात्मा गांधी नेशनल फेलो श्री पुष्पेन्द्र चोरडिया  द्वारा किया गया।

Trending