रतलाम। शहर के वार्ड क्रमांक 24 के रहवासी पिछले 15 दिनों से गंदे और मटमेला पानी की समस्या से जूझ रहे है। रविवार को नगर निगम के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर जब स्थिति देखी तो मुख्य पाइप लाइन जगह -जगह से फूटी मिली। नाले के अंदर 18 कनेक्शन फूटे मिले जिसमें गंदा पानी व्यर्थ बह तो रहा था, गंदे नाले का पानी इन नलों में मिलकर लोगों को घरों तक पहुंच रहा था, जिन्हे नगर निगम के कर्मचारियों ने बंद किया।
नवीन पाइप लाइन डाली जाएगी, ताकि क्षेत्र में गंदे पानी की समस्या खत्म हो जाए। शहर हरमाला रोड, संत रविदास चौराहा, ओझाखाली, कुंजड़ों का वास, राजस्व कॉलोनी, सुदबुदरी मार्ग, अशोक नगर आदि क्षेत्रवासी गंदे पानी से परेशान हो गए। इस दौरान निगमकर्मी सुभाष पंडित के साथ ही मोहनलाल, मोहम्मद भी मौजूद थे।
ट्यूबवेल से जोड़ेंगे
क्षेत्रिय पार्षद सलीम मोहम्मद बागवान ने बताया कि रविवार सुबह नगर निगम से सब इंजीनियर सहित कर्मचारी आए थे, उन्होंने मुख्य पाइप लाइन फूटी पाई, साथ ही 18 कनेक्शन भी फूटे हुए मिले, जिससे नाले का गंदा पानी मिलकर लोगों के घरों तक पहुंच रहा था। आज देखकर गए है इसकी मुख्य पाइप लाइन बदली जाकर नवीन लगाई जाएगी। जिन घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है वहां ट्यूबवेल का कनेक्शन जोड़कर तीन जगह पानी पहुंचाया जाएगा।
पाइप लाइन डाली जाएगी
नाले में मुख्य पाइप लाइन फूटी हुई थी, इससे गंदा पानी नलों में आ रहा था। जिसे सड़क ठेकेदार ने सुधार दिया है। 18 कनेक्शन भी तोड़ दिए थे, उसमें भी डाट लगा दी है। सड़क निर्माण कार्य चल रहा है, नाले की पाइप लाइन डलने के बाद पानी की नवीन पाइप लाइन डाल दी जाएगी तो गंदे पानी की समस्या खत्म हो जाएगी।
सुभाष पंडित, सब इंजीनियर, नगर निगम, रतलाम
पाइप लाइन में 18 कनेक्शन फूटे, बदलेंगे लाइन
रतलाम। रहवासी मटमेला और गंदा पानी पीने को मजदूर है। हरमाला रोड वार्ड क्रमांक 24 के रहवासी पिछले 15 दिनों से गंदे और मटमेला पानी की समस्या से जूझ रहे है। रविवार को नगर निगम के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर जब स्थिति देखी तो मुख्य पाइप लाइन जगह -जगह से फूटी मिली। नाले के अंदर 18 कनेक्शन फूटे मिले जिसमें गंदा पानी व्यर्थ बह तो रहा था।
गंदे नाले का पानी इन नलों में मिलकर लोगों को घरों तक पहुंच रहा था, जिन्हे नगर निगम के कर्मचारियों ने बंद किया। अब नवीन पाइप लाइन डाली जाएगी, ताकि क्षेत्र में गंदे पानी की समस्या खत्म हो जाए। शहर हरमाला रोड, संत रविदास चौराहा, ओझाखाली, कुंजड़ों का वास, राजस्व कॉलोनी, सुदबुदरी मार्ग, अशोक नगर आदि क्षेत्रवासी गंदे पानी से परेशान हो गए। इस दौरान निगमकर्मी सुभाष पंडित के साथ ही मोहनलाल, मोहम्मद भी मौजूद थे।
जहां पानी नहीं जा रहा ट्यूबवेल से जोड़ेंगे
क्षेत्रिय पार्षद सलीम मोहम्मद बागवान ने बताया कि रविवार सुबह नगर निगम से सब इंजीनियर सहित कर्मचारी आए थे, उन्होंने मुख्य पाइप लाइन फूटी पाई, साथ ही 18 कनेक्शन भी फूटे हुए मिले, जिससे नाले का गंदा पानी मिलकर लोगों के घरों तक पहुंच रहा था। आज देखकर गए है इसकी मुख्य पाइप लाइन बदली जाकर नवीन लगाई जाएगी। जिन घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है वहां ट्यूबवेल का कनेक्शन जोड़कर तीन जगह पानी पहुंचाया जाएगा।
नवीन पाइप लाइन डाली जाएगी
नाले में मुख्य पाइप लाइन फूटी हुई थी, इससे गंदा पानी नलों में आ रहा था। जिसे सड़क ठेकेदार ने सुधार दिया है। 18 कनेक्शन भी तोड़ दिए थे, उसमें भी डाट लगा दी है। सड़क निर्माण कार्य चल रहा है, नाले की पाइप लाइन डलने के बाद पानी की नवीन पाइप लाइन डाल दी जाएगी तो गंदे पानी की समस्या खत्म हो जाएगी।
सुभाष पंडित, सब इंजीनियर, नगर निगम, रतलाम
(पत्रिका से साभार)