झाबुआ

होली दहन पर नगरपरिषद थांदला की फिसड्डी व्यवस्था आखिर क्यू थांदला नगर परिषद से होली पर्व पर नाराज हुई आम जानता कही भागोरिया पर्व भी ना होजाए आव्यवस्था का शिकार

Published

on

जानता के आक्रोश के बाद रात 8.20 बजे परिषद कर्मचारी जागे

थांदला (वत्सल आचार्य) प्रतिवर्ष नगर में परंपरागत रूप से होलिका दहन स्थलों पर नगर परिषद के द्वारा सड़क सुरक्षा हेतु मोरम डाला जाता है लेकिन इस वर्ष निकाय द्वारा कुछ स्थानों पर ही मोरम डाल कर इतिश्री कर ली गई, सबसे बड़ी बात तो यह है कि पूरे कार्य को देखने के लिए नगर परिषद की तरफ से कोई भी जिम्मेदार पदाधिकारी नहीं था केवल जिन्हें मोरम डालने हेतु कहा गया उनके द्वारा चौराहे पर मुरम डालकर इतिश्री कर ली गई, जिससे एक और जहां नागरिकों में सड़क सुरक्षा को लेकर नगर परिषद के प्रति आक्रोश तो हुआ ही वही नगर परिषद की भी भारी लापरवाही देखी गई पूरे मामले में यदि देखें तो निकाय के द्वारा ऑफिस में बैठकर ही कागजी खानापूर्ति कर ली जाती है l
वही नगर में कई स्थानों पर होलिका दहन के मुहूर्त को लेकर असमंजस बना हुआ है कुछ स्थानों पर होलिका दहन आज सायं किया जना तो कुछ स्थानों पर कल किया जाना है l
नवनिर्वाचित परिषद का प्रथम भगोरिया
नवनिर्वाचित नगर परिषद के लिए आगामी सारे त्यौहार एक चुनौती के रूप में हैं जहां एक और नागरिकों के साथ ही कर्मचारियों के साथ समन्वय बनाना चुनौती है तो वहीं आपसी अंतर कलह से भी परिषद को जुझना पड़ेगा l क्योंकि निकाय द्वारा किए गए पुलिया निर्माण के उद्घाटन समारोह में एक पार्षद के द्वारा विरोध के स्वर दिखाई दिए तो वही कल भगोरिया पर्व को लेकर भी निकाय के द्वारा की गई व्यवस्थाओं को लेकर कर अब इस अव्यवस्थाओं की संभावनाओं के रूप् मे देखा जा रहा है देखते हैं निकाय के कर्मचारी नगर परिषद के साथ कितना समन्वय बनाकर नगर हित में कार्य को संपन्न करवा सकते हैं साथ ही नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों पर भी यह चुनौती स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है l

Trending