झाबुआ

हरियाली तीज पर बाबेल कपाउंड और केशव नगर की महिलाओं ने किए सामूहिक भजन-किर्तन…….. शिवजी और गौरीजी की पूजन की

Published

on

झाबुआ से दाैलत गाैलानी….झाबुआ। 3 अगस्त, शनिवार को हरियाली तीज के उपलक्ष में बाबेल कंपाउंड एवं केशव नगर की महिलाओं ने सामूहिक रूप से गोपाल कॉलोनी स्थित शंकर मंदिर पर भजन-किर्तन का आयोजन किया। महिलाओं द्वारा समुधर भजन प्रस्तुत कर माहौल को धर्ममय किया गया। भजनों पर बालिकाओं ने उत्साहपूर्वक नृत्य भी किया। बाद शिवजी एवं माता पार्वतीजी की पूजा-अर्चना की।बाबेल कपाउंड एवं केशव नगर की महिलाओं में श्रीमती अंजलि बसेर, पूनम त्रिपाठी, कमला पांडे, प्रीता गौड़, कामना पुरोहित, पूजा मिश्रा, उमा ठाकुर, मंजु मिश्रा, नीता डामेर, आशा डामोर, रामसुती त्रिपाठी, दिपाली श्रीवास्वत, वैजयंती जोशी, कांता पाठक, सुभद्रा सिसौदिया, शीला मिश्रा, कुसूम पुरोहित, कमला चौहान, राम बिरोली, किम्मी बसेर आदि ने ‘हरी-हरी दुर्वा चढ़े …. गजानंद हरे-हरे ….’आना भोलेनाथ हमारे किर्तन में …., श्याम बुलाएं राधा ना आए ….. आजा मेरी प्यारी राधे …. बागो में झूला पड़े’ …., राधे झुलन पधारो … धीर आए बदरा’ …. जैसे समधुर भजन गाकर भजनों में लीन होकर प्रभु भक्ति की गई। यह आयोजन दोपहर 2 से शाम 4.30 बजे तक चला। अंत में भगवान की आरती कर प्रसादी वितरण हुआ।फोटो 007 -ः हरियाली तीर्थ पर शंकर मंदिर पर बाबेल कपाउंड एवं केव नगर की महिलाओं ने किए भजन-किर्तन।

Click to comment

Trending