बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान:रतलाम के कई गांव में बारिश और ओलावृष्टि से हुए नुकसान, ग्रामीण बोले- किसानों का हाल जानने नहीं पहुंचा प्रशासन
रतलाम~~रतलाम शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में तेज बारिश और ओलावृष्टि की वज़ह से फसलों में नुकसान हुआ है। रतलाम ग्रामीण के खेड़ी ,मोरदा , नेगड़दा और कलोरी सहित कई गांव में तेज बारिश के साथ हल्की ओलावृष्टि भी दर्ज की गई । खासकर गेंहू की फसल में सर्वाधिक नुकसान देखने को मिला है। ग्राउंड रिपोर्ट के लिए दैनिक भास्कर की टीम जब मोरदा गांव में पहुंची तो किसानों ने बताया कि उनकी गेहूं की खड़ी फसल ओलावृष्टि और तेज आंधी की वजह से खेत में झुक गई है। जिसकी वजह से गेहूं का उत्पादन 50% से अधिक प्रभावित होगा वही गेहूं की फसल मजदूरों से कटाई कर आने की वजह से उन्हें खर्चा भी दोगुना लगने वाला है। इसके साथ ही मेथी और रायडा की कटी हुई फसल में भी बेमौसम हुई बरसात की वजह से नुकसान पहुंचा है।
ग्राउंड रिपोर्ट के लिए दैनिक भास्कर की टीम जींद ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंची है वहां ग्रामीणों का कहना है कि फसलों में हुए नुकसान की जानकारी दिए जाने के बाद भी राजस्व और कृषि विभाग से कोई भी जिम्मेदार फसलों को हुए नुकसान का आकलन करने नहीं पहुंचा है। किसानों का कहना है कि कटी हुई फसल भी खेतों में भीग गई और गेहूं की फसल खेतों में झुक गई है। जिससे किसानों को भारी नुकसान होगा। वहीं,खराब हुई फसल को हार्वेस्ट करने में भी किसानों को अधिक लागत लगने वाली है।(भास्कर से साभार)