RATLAM

विहिप ने भी की हनुमानजी के सामने अर्धनग्न प्रदर्शन की निंदा कहा हिन्दू भावना को ठेस पहुचने वाला आयोजन स्वीकार नही विहिप मालवा प्रान्त मंत्री सोहनलाल विश्वकर्मा ने जारी किया बयान

Published

on

विहिप ने भी की हनुमानजी के सामने अर्धनग्न प्रदर्शन की निंदा कहा हिन्दू भावना को ठेस पहुचने वाला आयोजन स्वीकार नही विहिप मालवा प्रान्त मंत्री सोहनलाल विश्वकर्मा ने जारी किया बयान

रतलांम~~रतलाम में आयोजित शरीर सौष्ठव प्रतियोगिता में  महिला प्रतिभागियो के अर्धनग्न  प्रदर्शन को लेकर विश्व हिंदू  परिषद भी  मैदान में आ गया। विहिप  का कहना है कि  खिलाड़ियों द्वारा भगवान हनुमान जी की  प्रतिमा के सामने जिस तरह से कॉस्ट्यूम  पहनकर शरीर का प्रदर्शन किया गया वह  हिन्दू भावनाओ को ठेस पहुचाने वाला और निंदनीय है~यह   कहना है  विश्व हिंदू परिषद के मालवा प्रांत मंत्री सोहनलाल विश्वकर्मा का। आज यहां  जारी वीडियो बयान में  विहिप नेता सोहनलाल ने कहा की 5 मार्च को बॉडीबिल्डिंग फेडरेशन द्वारा शरीर सौष्ठव की प्रतियोगिता रखी गई थी।इस प्रतियोगिता के मंच पर भगवान हनुमान जी विराजे  थे  वहां महिलाएं द्वारा अपने शरीर का जो प्रदर्शन किया गया वह सीधे सीधे हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है।हनुमान जी महाराज अपने आप में ब्रह्मचर्य व्रत का पालन करने वाले हैं और यह प्रदर्शन सीधा-सीधा हिंदू भावनाओं को और आस्था को ठेस पहुंचाने वाला है। आयोजकों से विश्व हिंदू परिषद यह कहना चाहता है किस प्रकार के आयोजनों को विश्व हिंदू परिषद स्वीकार नहीं करता है जिससे आस्था को ठेस पहुंचती हो।खेल का हम सम्मान करते हैं।समस्त मातृशक्ति वंदनीय है। प्रतियोगिता और प्रदर्शन हिंदू भावनाओं के विपरीत की गई है ऐसा प्रतीत होता है। विश्व हिंदू परिषद इसका  विरोध करता है और इसकी निंदा करता है

Trending