RATLAM

रतलाम में मनाया जा रहा रंगों का त्योहार:शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में धुलेटी की धूम, ग्रामीण क्षेत्रों में धधकते अंगारों पर चलेंगे श्रद्धालु

Published

on

रतलाम में मनाया जा रहा रंगों का त्योहार:शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में धुलेटी की धूम, ग्रामीण क्षेत्रों में धधकते अंगारों पर चलेंगे श्रद्धालु

रतलाम~~पूरे देश के साथ रतलाम में भी रंगों का त्योहार होली और धुलेटी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। सुबह से ही लोग एक दूसरे को रंग लगाकर होली के त्यौहार की बधाई दे रहे है। वहीं, कई जगहों पर हर्बल गुलाल की सूखी होली का आयोजन दी किया जा रहा है। रतलाम जिले में धुलेटी के दिन ग्रामीण क्षेत्रों में चुल का आयोजन किया जाएगा । जहां अलग-अलग गांव में लोग आस्था और मन्नत पूर्ण होने पर जलते अंगारों पर चलकर भगवान के प्रति अपनी आस्था प्रकट करते हैं।

दरअसल मुहूर्त और तिथि को लेकर असमंजस की स्थिति होने से शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में होलिका दहन का कार्यक्रम 6 और 7 मार्च दोनों दिन आयोजित किया गया था। लेकिन धुलेटी का पर्व पूरे जिले में एक साथ आज ही आयोजित हो रहा है। होली पर होने वाली हुड़दंग और असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए पुलिस और प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। प्रशासन ने संपूर्ण जिले की शराब दुकानों को बंद रखने के आदेश भी जारी किए हैं। वहीं, सघन चेकिंग अभियान भी रतलाम पुलिस द्वारा थाना स्तर पर चलाया जा रहा है।(भास्कर से साभार)

Trending