रतलाम जिले में बाइकों की भिड़ंत में एक की मौत, बैंक मैनेजरों सहित तीन घायल
आलोट तहसील के ग्राम खारवाकलां के मुख्य चौराहे पर हुआ हादसा।
लूनी/रतलाम (नईदुनिया न्यूज)। ताल-गोगापुर मार्ग पर स्थित ग्राम खारवाकला के मुख्य चौराहे पर दो बाइकों की जोरदार भिड़ंत हो गई। इससे एक बाइक पर सवार एक युवक की मौत हो गई तथा उसकी पत्नी व दूसरी बाइक पर सवार दो बैंक मैनेजर सहित सहित तीन व्यक्ति घायल हो गए। घायलों को खारवाकलां के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया।
जानकारी के अनुसार ताल नगर में स्थित मप्र ग्रामीण बैंक के मैनेजर 30 वर्षीय आशीष खाती निवासी ग्राम लेकोड़ा थाना उन्हेल जिला उज्जैन व ताल में स्थित सेंट्रल बैंक के मैनेजर 43 वर्षीय सचिन पांडे निवासी उज्जैन बाइक पर सवार होकर मंगलवार शाम करीब साढ़े पांच उज्जैन स्थित घर जा रहे थे।
इधर 40 वर्षीय शंकरलाल पुत्र भागीरथ निवासी ग्राम बालोदा लख्खा तहसील बड़नगर जिला उज्जैन पत्नी ताराबाई को बाइक पर बैठाकर अपने साढ़ू से मिलने ग्राम किशनगढ़ जा रहे थे। खारवाकला मुख्य चौराहे पर दोनों बाइकों की जोरदार भिड़ंत हो गई। इससे चारों गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास उपस्थित लोगों ने निजी वाहनों से घायलों को करीब चार सौ मीटर दूर स्थित सरकारी अस्पताल भिजवाया, जहां शंकरलाल को मृत घोषित किया गया।
स्ट्रेचर नहीं होने से टेबल पर लेकर गए
खारवाकला अस्पताल में स्ट्रेचर व एम्बुलेंस का अभाव है। इसके कारण घायलों व बीमार लोगों को समय पर उपचार नहीं मिल पाता है। घायलों को जब अस्पताल लाया गया तो उन्हें अंदर ले जाने के लिए स्ट्रेचर नहीं था। ऐसे में लोग घायलों को टेबल के ऊपर लेटाकर व अन्य तरीके से अस्पताल में लेकर गए। एम्बुलेंस नहीं होने से घायल बैंक मैनेजर आशीष खाती व सचिन पांडे को निजी वाहन से जिला अस्पताल ले जाया गया। करीब सवा घंटे बाद एम्बुलेंस पहुंची, तब उससे ताराबाई को जिला अस्पताल के लिए रवाना किया गया। ग्रामीणों ने प्रशासन से अस्पताल में एम्बुलेंस व स्ट्रेचर की व्यवस्था करने की मांग की है।
कार व बाइक की भिड़ंत में दो घायल
सेजावजा-बंजली बायपास पर शिव मंदिर के समीप कार व बाइक की भिड़ंत हो गई। इससे बाइक पर सवार 45 वर्षीय जगदीश पुत्र रमेश निवासी ग्राम तालीदाना थाना कालूखेड़ा व उसकी पत्नी 37 वर्षीय सोनीबाई घायल हो गई। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। औद्योगिक क्षेत्र पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।(नईदुनिया न्यूज से साभार )