अलीराजपुर

झाबुआ / अलीराजपुर सीएम श्री शिवराज सिंह के ऐतिहासिक फैसले को कलेक्टर , एसपी से लेकर जनप्रतिनिधि अधिकारी ले जा रहे जमीनी स्तर तक , मेहनत ला रही रंग दोनों जिलों में पैसा एक्ट जमीनी स्तर पर , सफल हो रहा क्रियान्वयन ।

Published

on

नयन ✍️

झाबुआ / अलीराजपुर
देखिए झाबुआ – अलीराजपुर में पैसा एक्ट की जमीनी स्थिति ।

झाबुआ 780 / अलीराजपुर 519 ग्राम सभाओं में लागू हो गया पैसा एक्ट – सीएम साहब अपने भेजे मेहनती कलेक्टर तो हो रहा जनजाति छेत्र में पैसा एक्ट जैसे महत्वपूर्ण निर्णय जो जनजाति छेत्र के लोगो को अपना जल , जमीन जंगल का हक दिलवाता है , उसका क्रियान्वयन जमीनी स्तर तक हो रहा है , स्वयं गांव गांव जाकर कलेक्टर एसपी एवं अन्य अधिकारी पैसा एक्ट जैसे महत्वपूर्ण सरकार के निर्णय को आम जन के जहन में उतारकर उसे भुना रहे है एवं सहयोग की भावना से कार्य कर रहे है , आप के झाबुआ / अलीराजपुर कलेक्टर बड़ी सिद्धत के साथ ओर ईमानदारी के साथ पैसा एक्ट ओर सरकारी योजनाओं को उतार रहे जमीन तक , सीएम साहब इन दोनों कलेक्टर के कारण यहां प्रशासनिक माहौल भी ठीक है , ओर आम जन की समस्या को अपना समझ कर कार्य भी कर रहे है , सीएम साहब आपके निर्णय से जनजाति छेत्र में विकास पहुँच रहा है , जिसमे यहाँ के अधिकारी , जनप्रतिनिधियों का भी भर पुर सहयोग मिल रहा है ।

Trending