झाबुआ

आओ पता लगाए:- कौन है वह जिला अधिकारी जो अपने चहेते सप्लायर को काम देने के लिए कर्मचारियों पर बना रहा है दबाव

Published

on

झाबुआ – जिले में के कई विभागों में अधिकारियों की मनमानी कार्यशैली से जिला प्रशासन की छवि धूमिल होने का अंदेशा बना हुआ है । जिले में कई विभागों के अधिकारी अपने चहेते सप्लायरो को वर्क आर्डर या कार्य कार्य देने के लिए अपने कर्मचारियों पर लगातार दबाव बना रहे हैं व निविदा प्रक्रिया को या ऑनलाइन प्रक्रिया को नजरअंदाज कर रहे हैं । विशेष रूप से जिले के स्वास्थ्य विभाग में और सहायक आयुक्त कार्यालय में यह प्रथा जोर शोर से चल रही है हाल ही में एक और जिला पंचायत का एक आला अधिकारी द्वारा अपने चहेते सप्लायर को कार्य देने के लिए कर्मचारियों पर लगातार दबाव बनाया जा रहा है । सूत्रों के अनुसार इस आला अधिकारी द्वारा जिले के बाहर से अपने चहेते सप्लायर को कार्य देने के लिए नियम कायदों को ताक में रखकर मनमाने दामों पर खरीदी करने का प्रयास किया जा रहा है तथा जो राशि जिले के गरीब आदिवासियों के उत्थान के लिए शासन द्वारा आवंटित की जा रही है या कि जाना है उसे अपने चहेते सप्लायरो के साथ मिलकर डकारने का प्रयास भी किया जा रहा है । आधुनिक क्लास, टेबल कुर्सी के जो ठेके हुए हैं उसमें संभवत इस आला अधिकारी के चहेते सप्लायर या फिर रिश्तेदार के होने की भी संभावना है जो जांच का विषय है । एक तरफ जिले की ईमानदार कलेक्टर श्रीमती रजनीसिंह द्वारा सतत जिले का निरीक्षण करना तथा निरीक्षण के दौरान कमी पेशी होने पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे है और शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं और जो राशि शासन द्वारा जिले के आदिवासियों के उत्थान के लिए आवंटित की जा रही है उसका सही उपयोग हो, उसी दिशा में लगातार जिला कलेक्टर द्वारा कार्य किया जा रहा है । लेकिन जिले के कुछ अधिकारी अपनी मनमानी कार्यशैली के कारण ईमानदार कलेक्टर की छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं तथा उनके कार्यकाल को दागदार करने का भी प्रयास कर रहे हैं जो जांच का विषय है…। जिला प्रशासन को चाहिए कि विशेष रूप से स्वास्थ्य विभाग, सहायक आयुक्त ,जनजाति कार्य विभाग व जिला पंचायत मे संपूर्ण खरीदी को ऑनलाइन टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से संचालित की जाए तथा शासन के नियम कायदों को ध्यान में रखकर संपूर्ण प्रक्रिया अपनाई जाए…।

Trending