झाबुआ

रंग पंचमी पर निकलेगी राधा कृष्ण फाग यात्रा

Published

on

थांदला (वत्सल आचार्य) नगर में रंगपंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। इसके लिए लोगों में काफी उत्साह है। खासकर छोटे-छोटे बच्चे रंगपंचमी को लेकर बहुत उत्साहित हैं। इस दिन नगर में राधा कृष्ण फाग यात्रा की भी धूम रहती है। जिसमें कई लोग शामिल होते हैं। इस दौरान लोग कलर खेलने में मशगूल होते हैं। रंगपंचमी को लेकर विभिन्न चौराहों पर पुलिस की भी विशेष व्यवस्था रहेगी।
रंगपंचमी पर इस साल पारंपरिक राधाकृष्ण फागयात्रा नगर में निकलेगी। सामाजिक समरसता मंच के प्रमुख हेमंत शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले दिनों बावड़ी मंदिर में विभिन्न धार्मिक, सामाजिक, व्यापारी संगठनों के प्रमुखों एवं अध्यक्षों की बैठक सामाजिक समरसता मंच के बैनर तले सम्पन्न हुई। बैठक में यह तय किया गया कि प्राचीन परंपरा का पालन करते हुए गरिमा और उत्साह से रंगपंचमी पर 12 मार्च, रविवार सुबह 10.30 बजे गणेश मंदिर आजाद चौक से श्रीराधाकृष्ण फागयात्रा रंगारंग रूप से निकाली जाएगी। जिसमें फाग गाती भजन मण्डली और पुष्पवर्षा करती हुई तोप के साथ रंग गुलाल खेलते हुए राधा कृष्ण की झांकी,बाबा श्याम की भव्य पुष्प से सजी झांकी, विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी।

Trending