झाबुआ

“खेल विभाग द्वारा दो दिवसीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन किए गए”

Published

on

थांदला – (वत्सल आचार्य)अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के निमित्त खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा दो दिवसीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन किए गए, रस्साकशी खेल प्रतियोगिता का आयोजन जवाहर नवोदय विद्यालय पर तथा कबड्डी खेल प्रतियोगिता का आयोजन सरस्वती शिशु मंदिर पर ब्लॉक युवा समन्वयक नितिन डामर के नेतृत्व में किया गया,
सर्वप्रथम मंचासीन अतिथिगणों में मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि व भाजपा मंडल महामंत्री सुनील पणदा एवं विशेष अतिथि समाजसेवी आनंद राठौड़ तथा जवाहर नवोदय विद्यालय की प्राचार्य भावना डी शेलके द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तथा अतिथिगणों का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया गया, तत्पश्चात स्साकशी खेल प्रतियोगिता प्रारंभ की गई जिसमें 60 बालिकाओं ने तथा अगले दिन कबड्डी खेल प्रतियोगिता में 30 बालिकाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया, कार्यक्रम का संचालन मनीषा शास्त्री ने किया तथा आभार युवा समन्वयक नितिन डामर ने व्यक्त किया,
इस अवसर पर खेल प्रशिक्षक अंजली चौरसिया, अभिषेक जायसवाल, रिचा पारीख, संजना बोध, नागेश पाल, टिंटू जोसफ, गोपाल पाटीदार तथा कबड्डी के युवा खिलाड़ी धर्मेश मावी व गोलू मावी का महत्वपूर्ण योगदान रहा l

Trending