रतलाम /जिला पंजीयक कार्यालय द्वारा गाइड लाइन वर्ष 2023-24 के लिए जिला मूल्यांकन समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई। अपर कलेक्टर श्रीमती जमुना भिड़े की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में वरिष्ठ पंजीयक डॉ. अमरीश नायडू, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन श्री पी.के. खरत तथा पंजीयन विभाग के उपपंजीयकगण उपस्थित थे। बैठक में रतलाम शहर तथा शहर की सीमा से लगे आसपास के गांवों की कुल 147 लोकेशंस में भूमि मूल्य वृद्धि प्रस्तावो का अनुमोदन किया गया। इसके अलावा जिले के अन्य स्थानों के लिए बनाए गए प्रस्ताव भी अनुमोदित किए गए।
बैठक में विभाग द्वारा प्रस्तुत विभिन्न मूल्य वृद्धि प्रस्ताव अनुमोदन पश्चात् केंद्रीय मूल्यांकन समिति भोपाल को अनुमोदन हेतु भेजे जाएंगे। इसके पूर्व आमजन के सुझाव भी प्राप्त किए जाएंगे। बैठक में जो प्रस्ताव रखे गए उनमें वर्तमान गाइड लाइन के तहत जो दस्तावेज 20 से 50 प्रतिशत तक उच्च दर पर पंजीबद्ध हुए उनमें 10 प्रतिशत की वृद्धि प्रस्तावित की गई है, ऐसी लोकेशंस की कुल संख्या 47 है। जहां दस्तावेज 50 से 100 प्रतिशत तक उच्च दरों पर पंजीबद्ध हुए हैं उनमें 20 प्रतिशत की वृद्धि प्रस्तावित की गई है ऐसी लोकेशंस की कुल संख्या 6 है। जहां 25 प्रतिशत की वृद्धि प्रस्तावित की गई है उन लोकेशंस की संख्या 4 है वहां दस्तावेज 100 या इससे भी अधिक प्रतिशत से उच्च दरों पर पंजीबद्ध हुए हैं। प्लानिंग एरिया मे आने वाली 45 लोकेशंस जिनमें वर्तमान में भी विकास हो रहा है और आने वाले वर्षों में भी विकास की संभावना प्रबल है वहां पर 10 प्रतिशत की वृद्धि प्रस्तावित की गई है।
बैठक में अनुमोदित दरों में वृद्धि के सम्बन्ध में आमजनों के सुझाव आगामी 16 मार्च की शाम 5.00 बजे तक जिला पंजीयक तथा उपपंजीयक कार्यालयो में प्राप्त किए जाएंगे। रतलाम शहर की जिन लोकेशंस की दरों में संशोधन के प्रस्ताव हैं, उनमें मंगलम सिटी, मंगलम सिटी फेस टू, मिडटाउन, सम्यक गोल्ड सिटी, प्रताप नगर, धानासुता रोड पर प्रताप नगर एक्सटेंशन, सम्यक रेसिडेंसी, आमलिया भेरु काटजू नगर शामिल है।
रतलाम के शिव ओम नगर चुना भट्टी, श्रीराम नगर, राजगढ़, नयागांव आबादी, गैस गोडाउन, राजगढ़ परिवर्तित, बरबड़ मूल आबादी के भूखंड साईं विहार, तिलक नगर, वर्धमान नगर, मंगल विहार, राजीव विहार, टेंकर रोड, सेंट्रल सोसाइटी, 80 फीट रोड, माही विहार प्राधिकरण कॉलोनी, सुयोग परिसर, सुयोग परिसर एक्सटेंशन, डोंगरे नगर, रिद्धि सिद्धि एवेन्यू, ओसवाल नगर, अमृत सागर गृह निर्माण सहकारी समिति, धोलावाड़ रोड, 20 मीटर के घेरे में डोंगरा धाम, महर्षि वेदव्यास गृह निर्माण, करमदी रोड, कर्मवीर रोड, पुल के बाद, नगर निगम सीमा में तुलसी विहार आदि क्षेत्रों में 5 से 10 प्रतिशत वृद्धि प्रस्तावित की गई है। इसके अलावा जिन क्षेत्रों में 20 प्रतिशत की वृद्धि प्रस्तावित की गई है उनमें जामथून, जुलवानिया, हापुखेड़ी, नगर निगम के अंदर रोड पर, नगर निगम के बाहर रोड पर तथा अन्य जगहों की लोकेशंस शामिल है।
बैठक में जिले के ग्राम बोदीना, पंचेड, भदवासा, बांगरोद, धोंसवास, पलसोड़ा, इसरथूनी, सालाखेड़ी, पलसोड़ी, बंजली, बरबड़, तीतरी, जड़वासाखुर्द, बड़ोदिया, सिमलावदा, सेजावता, क्षेत्रों में 10 प्रतिशत वृद्धि प्रस्तावित की गई है। 10 प्रतिशत वृद्धि प्रस्ताव वाले क्षेत्रों में सागोद, खाराखेड़ी, मांगरोल, मथूरी, सनावदा, भाटखेड़ी, सुराखेड़ी, बाजनखेड़ा, घटला, खेतलपुर, हरथली भी शामिल है। शहर की सेफ्रॉन सिटी, एक्सप्रेस सिटी, शिवालय लेनार्ड सिटी में 25 प्रतिशत की मूल्य वृद्धि प्रस्तावित की गई है।