RATLAM

श्री संकट मोचन सेवा समिति , हनुमान टेकरी झाबुआ द्वारा रविवार को‘‘होली मिलन समारोह’’

Published

on

श्री संकट मोचन सेवा समिति , हनुमान टेकरी झाबुआ द्वारा रविवार को‘‘होली मिलन समारोह’’’

झाबुंआ । श्री संकट मोचन सेवा समिति , हनुमान टेकरी झाबुआ द्वारा रविवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की मुख्य अतिथी नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति कविता सिंगार विषेष अतिथी के रूप में श्री रतनसिंह राठौर, श्री सुल्तानसिंह अजनार, तथा श्री शैलेन्द्र सिंह (बिट्टु) सिंगार है ।कार्यक्रम के दौरान समस्त अतिथियों द्वारा आगामी गुड़ी पडवा पर टेकरी पर आयोजित होने जा रहे कार्यक्रम की ‘‘आंमत्रण पत्रिका’’ का विमोचन किया गया । गुडी पडवा के दिन अन्तराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त नटेष्वर नृत्य संस्थान के श्री संजय महाजन एवं दल के द्वारा करीब 3 घण्टे की मनमोहक नृत्य नाटिका का प्रस्तुतीकरण होगा जिनके विषय है ‘‘नारी के राम’’ ब्रज होली तथा लोक नृत्य ।
उल्लेखनीय है कि श्री संजय महाजन द्वारा देष के अधिकांष राज्यों तथा विदेषों मे भी उत्कृष्ट नृत्य प्रस्तुतियाॅ दी गई है तथा प्रसिद्ध गणगौर नृत्य को प्रतिष्ठा दिलवाने मे आपकी महत्वपूर्ण भूमिका रही । कार्यक्रम के दौरान फुलों की पुष्पवर्षा के बीच सभी द्वारा हर्षोल्लास से नृत्य करते हुए होली पर्व के आनन्द को साझा किया गया ।
अपने उद्बोधन मे श्रीमति कविता सिंगार ने टेकरी स्थल के समस्त लंबित कार्यो जैसे सड़क निर्माण आदि को प्राथमिकता से पूर्ण करवाने का ठोस आष्वासन दिया गया , इसके अलावा हनुमान जन्मोत्सव पर टेकरी पर वर्षो पूर्व आयोजित होते रहे मेलों के आयोजनों को भी पुनः अपने जीवन्त स्वरूप मे प्रारंभ किये जाने के लिए आवष्यक सहयोग प्रदान करने के लिये स्वीकृति प्रदान की
समिती के श्री गजेन्द्रसिंह चन्द्रावत द्वारा गुड़ी पड़वा तथा हनुमान जन्मोत्सव पर आयेजित होने वाले विविध कार्यक्रमों पर प्रकाष डाला वही समिती के अध्यक्ष श्री अरूण भावसार द्वारा झाबुआ की समस्त धार्मिक जनता से इन कार्यक्रमों मे षिद्दत के साथ जुडने का आव्हान किया गया । कार्यक्रम का संचालन श्री महेन्द्र कुमार खुराना द्वारा किया गया वही आभार श्री दिनेष चैहान द्वारा माना गया । कार्यक्रम के पश्चात सभी के द्वारा होली दुध ठण्डाई का रसास्वादन कर भोजन प्रसादी ग्रहण किया गया । हनुमान टेकरी सेवा समिति के पदाधिकारीयों मे सर्व श्री गजेन्द्र सिंह राकेश झरबड़े, प्रेमअदिब सिंह पॅवार तरूण बैरागी, पुष्पेन्द्र नीमा (लक्की) श्री महेश चंद्र बैरागी (पुजारी) मुकेश नीमा, पल्लूसिंह चैहान, पवेन्द्रसिंह चैहान, श्याम संुदर शर्मा, ललित त्रिवेदी, लक्ष्मीकांत सोनी, सुभाष गिदवाणी, प्रदीप सोनी, श्री महेन्द्र सिंह गेहलोत, नानकिया सेठ, डाॅ लोकेष दवे कैलाष त्रिपाठी, बापू सिंह कटारा राकेष कटारा, अषोक चैहान, ललित त्रिवेदी, महिला कार्यकारीणी श्रीमति नीता भावसार, श्रीमति सीमा चैहान,, श्रीमति सुनिता सोनी, श्रीमति माया बैरागी, डाॅ चारूलता दवे, रेखा धाकड, लेखा बैरागी, श्रीमति पुष्पा नीमा, श्रीमति देवकन्या सोनगरा आदी ने समारोह को सफल बनाने कि अपील कि है ।

Trending