रतलाम। सौलह दिवसीय गणगौर उत्सव में शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में धूम मची हुई है। अलग-अलग समाजजन गौर गौर गोमती ईसर पूजे पार्वती…पार्वती का आला-गीला, गौर का सोना का टीका…जैसे गीतों के साथ गणगौर पूजन कर रहे हैं। अग्रवाल समाज की ओर से मंगलवार को गणगौर उत्सव का बाना माणक चौक गोपालजी के मंदिर से शाम 4 बजे बाजे गाजे के साथ निकाला जाएगा।नीलू अग्रवाल ने बताया बाने गोपालजी के मंदिर से शुरू होकर न्यू क्लॉथ मार्केट, गणेश देवरी, बजाज खाना, तोपखाना, चांदनी चौक, घास बाजार से होकर गोपालजी मंदिर पर पहुंचकर समाप्त होगा। इसमें अग्रवाल समाज की महिलाएं एवं बालिकाएं बड़ी संख्या में शामिल होंगी। प्रमुख आकर्षण का केंद्र ड्रेस कोर्ड लहंगा, पोमाचा और साड़ी रहेगी।
22 को गुड़ी पड़वा मनाएंगे
अग्रसेन मैत्री ग्रुप की अध्यक्ष अर्चना अग्रवाल ने बताया कि 24 मार्च तक प्रात: 8.30 से 11.30 तक सामूहिक रूप से पूजन का कार्यक्रम रहेगा। 22 मार्च को वर्ष प्रतिपदा गुड़ी पड़वा हिंदू नववर्ष पर सिंजारा उत्सव का भी आयोजन होगा, जिसमें दोपहर 1 से शाम 4 बजे तक दोनों हाथ चूड़ी तक मेहंदी बनाना कार्यक्रम आयोजित होगा। स्पर्धाएं भी होगी आयोजित
इसके लिए अर्चना अग्रवाल, ज्योति कोकरा, अनीता अग्रवाल से सम्पर्क किया जा सकता है। इसके अलावा फुल मैचिंग अवार्ड, जिसके अंतर्गत पूरे मैचिंग देखे जाकर उसी आधार पर तीन अवार्ड दिए जाएंगे। अवार्ड केवल महिलाओं को ही दिए जाएंगे। म्यूजिकल चेयर रेस, दोहे पूरे करना, हाउ जी कार्यक्रम भी अग्रसेन वाटिका में आयोजित किए जाएंगे।