राजस्व अधिकारियों की बैठक के दौरान दो पटवारियों के नहीं आने से कर दिया था कलेक्टर ने निलंबित
रतलाम. जिले के सभी पटवारी तीन दिन के अवकाश पर चले गए है। एक तरह से इसको हड़ताल के रुप में देखा जा रहा है। रविवार को राजस्व अधिकारियों की बैठक के दौरान दो पटवारियों के नहीं आने पर कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने निलंबन की चेतावनी देते हुए कहा था जो नहीं आए, उनको निलंबित कर दो। इसके बाद सोमवार सुबह से पटवारी
आक्रोशित नजर आए। पहले गुलाब चक्कर में प्रदर्शन् किया व इसके बाद संभाग आयुक्त के नाम ज्ञापन दिया। पूरे मामले में बड़ी बात ये है कि सोमवार रात तक उन पटवारियों के निलंबन के विभागीय आदेश ही जारी नहीं किए गए, जिसके चलते पटवारियों ने हड़ताल कर दी है। पटवारियों की हड़ताल से जिले में कई कामकाज प्रतावित होंगे।इनमें पीएम किसान योजना, लाड़ली बहना योजना, सीएम हेल्पलाइन, नक्शा शुद्धिकरण सहित अन्य कार्य शामिल है।(पत्रिका से साभार)