RATLAM

पीएम श्री स्कूलो के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण बदलाव होगा – संसदीय क्षेत्र की स्कूलों का अपग्रेड होना ऐतिहोसक कदम – सांसद गुमानसिंह  डामोंर प्रदेश में 641 और संसदीय क्षैत्र में 52 पीएम श्री स्कूलों की सौगात, संसदीय क्षेत्र की जनता की ओर से प्रधानमंत्री का सांसद डामोर ने किया धन्यवाद ज्ञापित

Published

on

पीएम श्री स्कूलो के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण बदलाव होगा – संसदीय क्षेत्र की स्कूलों का अपग्रेड होना ऐतिहोसक कदम – सांसद गुमानसिंह  डामोंर
प्रदेश में 641 और संसदीय क्षैत्र में 52 पीएम श्री स्कूलों की सौगात,

संसदीय क्षेत्र की जनता की ओर से प्रधानमंत्री का सांसद डामोर ने किया धन्यवाद ज्ञापित

झाबुआ/रतलाम/आलीराजपुर । सांसद श्री गुमानसिंह डामोर ने जानकारीदेते हुए बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा पूरे देंश में शिक्षक दिवस के अवसर पर 14500 स्कूलों को पीएम श्री स्कूलों के रूप् में अपग्रेड किया जावेगा इसमें जहां मध्यप्रदेश के सभी जिलों में 641 पीएम श्री स्कूलों के रूप् में अपग्रेड किया जावेगा वही रतलाम,झाबुआ,आलीराजपुर संसदीय क्षेत्र में 52 स्कूलों को अपग्रेड किया गया है । सांसद गुमानसिंह डामोर ने बताया कि सदीय क्षेत्र के आलीराजपुर जिले में शासकीय उ.मा.वि आम्बुआ, उ.मावित्र आलीराजपुर बस स्टेंड, उ.मा.वि. बरझर, काल्यावाव, छकतला, ,माध्यमिक विद्यालय  वालपुर, उमावि बडी जुवारी, बोरी,  को पीएम श्री स्कूल के रूप  में अपग्रेड किया जारहा है । वहीं  झाबुआ जिले मं शासकीय उमावि  भ्गोर, माध्यमिक स्कूल संदला, कन्या उमावि झाबुआ, हाईस्कूल चैनपुरा, उमावि नौगांवा, मेघनगर, झकनावदा, माध्यमिक शाला बनी, कन्या उमावि पारा रामा, रोटला रामा, बन रानापुर, हाईस्कूल बेडावा,  एनएमएस. हेडावा, कन्याउमावि थांदला को पीमश्री स्कूल के रूप मे अपग्रेड किया जावेगा । वही रतलाम जिले में जीएमएस लुणी, हाईस्कूल कोठडी ताल,  जीएमएस आरापंथ, कन्या शिक्षा परिसर बाजना, शास.उमावि रिंगनोद,नान्दलेटा, मावि. मउखेडी, हाईस्कूल कनेरी, मावि सिमलावदा,  कन्या उमावि सैलाना को पीएम श्री स्कूल के रूप  में अपग्रेड किया गया है ।
सांसद श्री डामोर ने बताना कि लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा इन सभी स्कूलों को  भारत सरकार स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के निर्देशों के  क्रम  में पीएम श्री विद्यालयों को सर्व सुविधा सम्पन्न, उन्नत विद्यालषें के परिणित किये जाने की कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है । जिलों के चयनित विद्यालयों में निर्देशानुसार तीन सदस्यों की टीम बना कर प्रत्येक चयनित स्कूल में दिये गये पेरा मीटर पर निरीक्षण की कार्यवाही प्रारंभ की जाकर उपलब्ध संसाधन एवं आवश्यकताओं का आकलन किया जारहा है । श्री डामोर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिक्षक दिवस 5 सितंबर 2022 के मौके पर पीएम श्री स्कूलों का ऐलान किया। देशभर में पीएम श्री स्कूल खोले जारहे है । इन्हें प्रधानमंत्री स्कूल्स फॉर राइजिंग इंडिया यानी पीएम श्री योजना के तहत विकसित किया जाएगा। पीएम मोदी ने भी बताया है कि बताया कि ये काम चरणबद्ध तरीके से होगा। पहले फेज में 14,500 स्कूलों को पीएम श्री स्कूल के रूप में विकसित और अपग्रेड किया जाएगा. सवाल है कि आखिर इन स्कूलों में ऐसा क्या खास होगा जो इन्हें अन्य स्कूलों से अलग बनाएगा ?
श्री डामोर ने बताया कि सरकार मौजूदा स्कूलों को डेवलप और अपग्रेड करके पीएम श्री बनाने जा रही है. 27,360 करोड़ रुपये से देशभर के कुल 14,597 स्कूलों को डेवलप किया जाएगा. पायलट प्रोजेक्ट इसी साल शुरू होगा। पीएम श्री स्कूलों की खासिय यह है कि ये आदर्श विद्यालय यानी मॉडल स्कूल होंगे जो पूरी तरह राष्ट्रीय शिक्षा नीतिके अनुरूप होंगे. इन्हें केंद्र से फंडिंग मिलेगी। पीएम श्री स्कूलों को पूरी तरह आधुनिक बनाया जाएगा। स्कूलों की बिल्डिंग को भी अपग्रेड किया जाएगा। इन्हें मॉडर्न इंफ्रास्ट्रक्चर के अनुरूप ढाला जाएगा। इन स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम तो होंगे ही, साथ ही कंप्यूटर लैब से लेकर लैबोरेटरी, लाइब्रेरी और अन्य जगहों पर भी लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाएगा।इनमें एनईपी के तहत प्ले स्कूल की भी होंगे. वहीं इन पीएम श्री स्कूलों में क्लास 3 से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई कराई जाएगी. 20 लाख स्टूडेंट्स पढ़ेंगे। इन स्कूलों के लिए कुल 60 मानक तय किए गए हैं.। ये स्कूल विद्या समीक्षा केंद्र से जोड़े जाएंगे. यह केंद्र स्कूल, शिक्षक, विद्यार्थी सबकी परफॉर्मेंस की समीक्षा करेगा.। इन स्कूलों में पढ़ने पढ़ाने, सीखने सिखाने के लिए ज्यादा से ज्यादा एक्सपेरिमेंटल, ट्रांसफॉर्मेशनल और होलिस्टीक यानी ऑलराउंड डेवलपमेंट इंटीग्रेटेड मेथड (जिसमें इनडोर, आउटडोर हर तरह की एक्टिविटी होगी) अपनाए जाएंगे। इन स्कूलों में डिस्कवरी ओरिएंटेड और लर्निंग सेंट्रिक टीचिंग मेथड लागू होगा। यानी इस तरीके से पढ़ाया जाएगा कि बच्चों में नई चीजें सीखने और खोज करने की क्षमता विकसित हो सके. न कि रटने की. खेल-खेल में सीखने और टॉय बेस्ड टीचिंग होगी।
श्री डामोर के अनुसार सिर्फ पढ़ाई ही नहीं, खेल की सुविधाओं में भी ये स्कूल अव्वल बनाए जाएंगे. यहां हर लोकप्रिय स्पोर्ट्स, गेम्स खेलने, सीखने के मौके होंगे। पीएम श्री स्कूल्स में आर्ट रूम भी होंगे. यानी बच्चों की पर्सनालिटी में क्रिएटिविटी और आर्ट भी बचपन से डेवलप हो सकेगा। इन स्कूलों को ग्रीन स्कूल के रूप में डेवलप किया जाएगा. इनके कैंपस इस तरह तैयार होंगे जहां जल संरक्षण से लेकर कूड़े की रीसाइकलिंग, बिजली की बचत का ख्याल रखा जाएगा।
श्री डामोर के अनुसार पीएमश्री स्कूल्स का पाठ्यक्रम ऐसा होगा जो बच्चों में ऑर्गेनिक लाइफस्टाइल को बढ़ावा दे सके। हर क्लास में हर बच्चे पर फोकस होगा. हर बच्चे कितना सीख पा रहा है? इसके लिए हर लेवल पर असेसमेंट्स होंगे जिनसे ये परखा जाएगा कि बच्चों को ये पता है या नहीं कि वे जो सीख रहे हैं उन्हें असल जीवन में कैसे इस्तेमाल करना है.।
सांसद गुमानसिंह डामोर ने कहा कि पीएम श्री स्कूलों के रूप  में इन स्कूलों के अपग्रेड होने से संसदीय क्षेत्र के बच्चों को अधिक से अधिक गुणवततापूर्ण शिक्षा मिलेगी तथा बच्चें जिले एवं प्रदेश में अपना  स्थान बनायेगें । सांसद डामोर ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चैहान का धन्यावद ज्ञापित करते हुए कहा है कि निश्चित ही प्रदेश एवं जिले में शिक्षा के क्षेत्र मेें यह उल्लेखनीय कदम हे । इसके लिये  संसदीय क्षेत्र की जनता की ओर से प्रधानमंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया है ।
सलग्न- फोटो सांसद गुमानसिंह डामो

Trending