RATLAM

रतलाम सराफा बाजार में सोने का रेट 59 हजार और चांदी का 65 हजार पर

Published

on

रतलाम सराफा बाजार में सोने का रेट 59 हजार और चांदी का 65 हजार पर

 रतलाम । सराफा बाजार में मूल्यवान धातु सोना–चांदी के भाव में उतार–चढ़ाव का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। कभी भाव में अत्यधिक तेजी आ रही है तो कभी गिरावट। इससे सराफा में कामकाज पर असर पड़ रहा है। चार दिनों से सोना–चांदी के भाव में तेजी का रुख बना हुआ है। चांदी अब 65 हजार और सोना 59 हजार के करीब पहुंच गए हैं। भाव में तेजी से जरूरी खरीदी करने वालों के बजट गड़बड़ा गए हैं, वहीं सोना–चांदी निम्न व मध्यम वर्गीय परिवारों की पहुंच से दूर होते जा रहे हैं।सोना–चांदी के भाव में लंबे समय से तेजी–मंदी के दौर ने कामकाज के समीकरण गड़बड़ा दिए हैं। गत दिनों दोनों मूल्यवान धातु सोना–चांदी के भाव ने आसमान छू लिए थे। सोने का भाव अब तक के सर्वोच्च रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया था। ग्राहकी के अभाव में सोना-चांदी के भाव में अप्रत्याशित तेजी किसी को भी समझ में नहीं आ रही है। व्यवसायी शुभम मूणत ने बताया कि सोमवार को आरटीजीएस में चांदी के भाव 64800 रुपये और सोने के भाव 58450 रुपये रहे। एक फरवरी 2021 की तुलना में वर्तमान में चांदी में 8300 रुपये किलो की गिरावट आई है, वहीं सोने में 8450 रुपये प्रति 10 ग्राम की वृद्धि हुई है।

सोने-चांदी के भाव में तेजी का दौर

2021 में एक फरवरी को चांदी के भाव 73100 रुपये और सोने के भाव 50000 रुपये रहे थे। व्यवसायी ऋषभ संघवी, प्रतीक जैन के अनुसार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उथल–पुथल के चलते फिर से सोना–चांदी के भाव में तेजी का दौर शुरू हो गया है। शनिवार की तुलना में सोमवार को सोना के भाव में 450 रुपये और चांदी में 600 रुपये की तेजी आई। चार दिन में चांदी में 1750 रुपये किलो और सोना में 1775 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी हुई है।(नईदुनिया सेसाभार)

Trending