RATLAM

 सराफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में लगातार आ रहा उछाल

Published

on

सराफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में लगातार आ रहा उछाल

रतलाम सराफा बाजार में चांदी 67 हजार तो सोना 59 हजार रुपये के पार पहुंचा।

 रतलाम। अमेरिका में सिलिकान वैली बैंक के बाद न्यूयार्क स्थित सिग्नेचर बैंक दिवालिया होने से शेयर बाजार धड़ाम से नीचे आ गया और सोना–चांदी के भाव आग लग गई। चांदी में 2800 रुपये और सोना में 750 रुपये की तूफानी तेजी आ गई। बीते पांच दिनों से सोना–चांदी के भाव में तेजी का रुख बना हुआ है। चांदी अब 67 हजार और सोना 59 हजार के पार पहुंच गए हैं। भाव में अत्यधिक तेजी ने ग्राहकों के बजट बिगाड़ दिए हैं। निम्न व मध्यम वर्गीय परिवारों की पहुंच से सोना–चांदी दूर होते जा रहे हैं।

अमेरिकी बैंक दिवालिया होने से गिरा शेयर बाजार

अमेरिका में एक के बाद एक दो बैंक पर ताला लगने से सोना–चांदी के भाव में तूफानी तेजी आ गई है। मूल्यवान धातु सोना–चांदी के भाव ने फिर से आसमान छूने को बेताब है। ग्राहकी के अभाव में सोना–चांदी के भाव में तेजी ने कारोबारियों को सकते में ला दिया है। व्यवसायी शुभम मूणत ने बताया कि न्यूयार्क स्थित सिग्नेचर बैंक दिवालिया होने से शेयर बाजार में गिरावट आई है और सोना–चांदी के भाव में तेजी आ गई है।

मंगलवार को आरटीजीएस में चांदी के भाव 67600 रुपये और सोने के भाव 59200 रुपये रहे। एक फरवरी 2021 की तुलना में वर्तमान में चांदी में 5500 रुपये किलो की गिरावट अाई है, वहीं सोने में 9200 रुपये प्रति 10 ग्राम की वृद्धि हुई है। 2021 में एक फरवरी को चांदी के भाव 73100 रुपये और सोने के भाव 50000 रुपये रहे थे।

एक नजर भाव में उतार–चढ़ाव पर

तारीख – चांदी – सोना

14 मार्च – 67600 – 59200

13 मार्च – 64800 – 58450

11 मार्च – 64200 – 58000

10 मार्च – 63300 – 57250

9 मार्च – 63050 – 56675

7 मार्च – 65500 – 57500

(नोट : आरटीजीएस भाव चांदी प्रति किलो व सोना प्रति 10 ग्राम रुपये में)( पत्रिका से साभार)

Trending