झाबुआ- शहीद चंद्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय झाबुआ की एनएसएस की संयुक्त इकाई का विशेष शिविर का समापन ग्राम कालापीपल में 15 मार्च को किया गया l शिविर की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. जे.सी. सिन्हा मुख्य अतिथि प्रीति पांघाल युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र झाबुआ अलीराजपुर एवं विशेष अतिथि प्रशासनिक अधिकारी डॉ रविंद्र सिंह , डॉ.अंजना मुवेल के द्वारा किया गया l प्राचार्य द्वारा विद्यार्थियों को बताया गया कि कार्य ही सेवा है ,और सेवा का स्वरूप बहुत व्यापक है। सामुदायिक भाव से मिलजुल कर बड़े से बड़े कार्य को किया जा सकता है । एक व्यक्ति के उत्थान से समाज तथा देश का स्थान हो सकता है । जीवन को सेवा का आधार बनाना चाहिए अच्छे कार्य करने से अपने अंदर छुपी प्रतिभा को बाहर ला सकते हैं। काम से संतुष्टि प्राप्त होती है, और आत्मविश्वास से समाज सेवा का भाव जागृत होता है l मुख्य अतिथि प्रीति पांघाल ने बताया कि एनएसएस वह मंच है जहां से हम अपने भविष्य को तय कर सकते हैं । उन्होंने युवाओं को आगे आने के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना से बेहतर मंच और कोई नहीं हो सकता इस विषय पर अपने अनुभव को साझा किया l प्रशासनिक अधिकारी डॉ रविंद्र सिंह द्वारा स्वयंसेवकों को बताया कि युवा शक्ति साथ मिलकर देश के निर्माण के लिए कार्य करने के लिए प्रेरित किया सकती है, और एक अच्छे भविष्य की नीव का निर्माण कर सकते हैं । जरूरतमंद की सेवा करना एवं सामाजिक मुद्दों पर कार्य करने हेतु प्रेरित किया l डॉ अंजना मुवेल ने बताया की आत्मविश्वास वह शक्ति जिससे हम अपने लक्ष्य को निर्धारित कर सकते हैं ,बेहतर समाज के निर्माण के लिए युवाओं को राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़ना और उनके द्वारा किए गए कार्यों को समाज में ले जाकर उनका सदुपयोग कर सकते हैं , इस विषय पर अपना प्रकाश डाला । सात दिवसीय विशेष शिविर के कार्यक्रम की रूपरेखा को एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो.मुकामसिंह चौहान द्वारा बताया कि जिसमें बौद्धिक ,परियोजना कार्य सामाजिक कार्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की संपूर्ण रूप रेखा को प्रस्तुत किया । कार्यक्रम का संचालन जिला संगठन डॉ बी ,एल ,डावर द्वारा किया गया एवं आभार प्रो. मुकामसिंह चौहान एनएसएस अधिकारी के द्वारा किया गया । इस अवसर पर डॉ आर एस अजनार प्रो.जे.एस.भूरिया,डॉ रीता गणावा, डॉ रीना गणावा, डॉ रंजना रावत ,डॉ मनीषा सिसोदिया डॉ.राजू बघेल, प्रो.जेमाल डामोर,श्री दीपेंद्र परमार संहित स्वयं सेवक दिनेश गणावा, मनीष चौहान, अंजली गोयल ,रितिका शर्मा, चंपा परमार, रेखा बघेल, सौरभ, मानसिंह मुनिया, जगन डावर ,विवेक ओझा रघु जमरा ,संगीता भूरिया सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक ने शिविर की गतिविधियों में भाग लेकर सहभागिता सुनिश्चित की गई।