RATLAM

रतलाम में सीसीटीवी वीडियो से कटेंगे ई चालान:शहर में नई व्यवस्था लागु , तेज गाड़ी चलाने, सिग्नल तोड़ने और लेफ्ट टर्न का पालन नहीं करने पर वीडियो के आधार पर बनेंगे चालान

Published

on

रतलाम में सीसीटीवी वीडियो से कटेंगे ई चालान:शहर में नई व्यवस्था लागु , तेज गाड़ी चलाने, सिग्नल तोड़ने और लेफ्ट टर्न का पालन नहीं करने पर वीडियो के आधार पर बनेंगे चालान

रतलाम~~रतलाम शहर में यदि आप सिंग्नल तोड़कर या ओवरस्पीड में वाहन चला कर घर लौट आये है तो यह कतई न समझे की आप ट्रेफिक पुलिस की कार्रवाई से बच गए है। शहर में ट्रेफिक पुलिस द्वारा नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों पर सिटी सर्विलांस और प्रमुख चौराहों पर लगे केमरो से नजर रखी जा रही है। पुलिस अब वीडियो एविडेंस के आधार पर तेज गाड़ी चलाने, सिंग्नल तोड़ने, लेफ्ट टर्न का पालन नहीं करने और यातायात नियमों का उलंघन करने वालों को ई चालान घर पर भेज रही है । शहर के विभिन्न चौराहों पर लगे ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिक्गनाइजेशन कैमरों का उपयोग किया जा रहा है।रजिस्ट्रेशन नंबर से संबंधित व्यक्ति का पता निकालकर चालान घर भेजा जाएगा। यही नहीं ओवर स्पीड या खतरनाक तरीके से वहां चलाने वाले आसामाजिक तत्वों की शिकायत भी आम नागरिक पुलिस कंट्रोल रूम और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियो को तत्काल फोन पर कर सकते है। जिसके आधार पर ऐसे तत्वों पर त्वरित कार्यवाही की जा सकेगी।

एसपी अभिषेक तिवारी ने बताया की ट्रेफिक नियमो का पालन नहीं करने वालों पर अब आधुनिक तकनीक की मदत से कार्यवाही शुरू की गई है। ट्रैफि नियमो का उलंघन करने और खतरनाक तरीके से तेज वाहन चलाने वालों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी । जिसकी सूचना देने के लिए जल्दी ही पुलिस एक हेल्पलाइन नमबर भी जारी करेगी जिसे पर आमा लोग सूचना के साथ वीडियो भी भेज सकेंगे । पुलिस द्वारा अब वीडियो एवीडेंस के आधार पर चालानी कार्रवाई की जाएगी। शहर में पुलिस विभाग ने कुल 227 कैमरे लगवाए हैं। इसमें से 119 पीएनपीआर केमेरा है। जिनकी मदत से वाहनों की नंबर प्लेट को ट्रेक किया जा सकेगा।

यह नियम तोड़ने से पहले रखे ख्याल

  • खतरनाक तरीके या तेज रफ़्तार से ड्राइविंग करने
  • गाडी चलाते समय मोबाइल पर बात करने
  • क्षमता से अधिक सवारी बैठाने पर
  • सिंग्नल तोड़ने और अवैध पार्किंग करने पर
  • नाबालिगों द्वारा वाहन चलाने पर उनके परिजन के चालान काटे जाएंगे
  • ट्रैफिक सिग्नल पर लेफ्ट टर्न का पालन नहीं करने ( दैनिक भास्कर से साभार)

Trending