झाबुआ

वसूली के लक्ष्य को पूर्ण करे-आर एस वसुनिया महाप्रबंधक सीसीबी झाबुआशाखा प्रबंधको/संस्था प्रबंधको /पयवेक्षको को मासिक समीक्षा बैठक मे केसीसी ऋण के 80 प्रतिषत के लक्ष्य पूण करने के निदेष दिये गये।

Published

on

झाबुआ (वत्सल आचार्य)- दिनांक 16.03.2023 को जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मयादित झाबुआ पीली कोठी मे शाखा पयवेक्षको, संस्था प्रबंधको की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी बैठक को बैंक के महाप्रबंधक आर एस वसुनिया द्वारा अनेक विषयो पर समीक्षा की गयी। बैठक मे एंजेडा अनुसार विषयो पर विस्तृत समीक्षा की गयी। जिसमे ऋण वसूली मार्च माह मे रेगुलर ऋण 100 प्रतिषत तथा कालातीत ऋण 80 प्रतिषत वसुली के निदेष दिये गये। इसमे कमी होने पर कार्य के प्रति लापरवाही मानी जाकर दंडनीय कायवाही की जायेगी। साथ ही अमानत वृद्वि के लक्ष्य अनुसार पूति करने के भी निदेष दिये गये। आगामी ऋण वितरण हेतु किसानो के एन सी एल 20 मार्च तक तैयार करने तथा वार्षिक पत्रक 15 अप्रेल तक बनाये जाने उपार्जन कार्य के संबध मे भी कायवाही पूण करने के साथ ही किसानो की मांग अनुसार बीज भंडारण मांग आकंलन कर अवगत कराने के एवं खाता खसरा नकल एवं अन्य सुविधाये जो समितियो कामन सविस सेंटर पर संचालित है वृद्वि कर व्यवसाय को बढाने व वसूली मे वैधानिक कायवाही वाद दायर कि्रस योजना के माध्यम से प्रगति लावे केसीसीधारी के आधार नंबर मोबाइल नंबर की विवरण पूण करने के भी निदेष दिये गये। पशुपालन केसीसी टर्मलोन के प्रकरण बनाने हेतु समितिवार चर्चा कर आगामी लक्ष्य तय किये गये। इस अवसर पर बैंठक मे बैंक के महाप्रबध्ंक महोदय के साथ मीटिंग मे क्षैत्रीय अधीकारी संस्था प्रबंधक/पयवेक्षक एवं बैंक के अधीकारी कमचारीगण उपस्थित रहे

Trending