झाबुआ

झाबुआ – जिला दंडाधिकारी श्रीमती रजनी सिंह के सख्त निर्देश पर बुलडोजर से जिले में अतिक्रमण के विरूद्ध बडी कार्यवाही ।

Published

on

झाबुआ से जिला प्रतिनिधि नयन टवली की खबर ✍️

अतिक्रमण को तोड़ा गया एवं अतिक्रमित भूमि रिक्त करवाई गई जिसकी बाजार मूल्य 2 करोड़ के लगभग है ।

कलेक्टर ।
https://pradeshikjansamachar.com/wp-content/uploads/2023/03/VID-20230316-WA0023.mp4
वीडियो ।

झाबुआ – कलेक्टर महोदया के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) थांदला श्री तरुण जैन के नेतृत्व पर तहसीलदार श्री अनिल बघेल द्वारा राजस्व अमला, नगर परिषद अमला एवम पुलिस बल के साथ थांदला में पेटलावद रोड पर स्थित शासकीय भूमि सर्वे नंबर 492/2 रकबा 0.43 हेक्टेयर में से 35 बाय 120 वर्ग फीट यानी 0.05 हेक्टेयर किए गए अतिक्रमण को तोड़ा गया एवं अतिक्रमित भूमि रिक्त करवाई गई जिसकी बाजार मूल्य 2 करोड़ के लगभग है ।

Trending