अभाविप ने निजी कॉलेज के गेट पर किया विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी
रतलाम. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने महू-नीमच मार्ग स्थित श्री योगींद्र सागर इंस्टीट्यूट के गेट पर धरना देकर जमकर नारेबाजी की। इनका कहना था कि कॉलेज प्रशासन विद्यार्थियों से जबरन फीस वसूली कर रहा है। छात्रों से पैनल्टी, लेटफीस और अनुपस्थिति की वसूली कर रहा है। बाद में छात्रों ने तहसीलदार को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की। एक घंटे तक चला प्रदर्शन
अभाविप के विभाग संयोजक कृष्णा डिंडोर ने बताया योगींद्र सागर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में छात्रों से लगातार फीस लेट होने पर अवैध रूप से पेनल्टी वसूले जाने के विरोध में व निजी कालेज होने के बावजूद छात्रों के पानी की अव्यवस्थाओं व बसों के रखरखाव सही नहीं होने के विरोध में कॉलेज गेट पर घेरावकर प्रदर्शन किया। छात्रों ने एसडीएम को ही समस्या सुनाने की मांग की। छात्रों के 1 घण्टे प्रदर्शन के बाद तहसीलदार कॉलेज पहुंचे। जिला संयोजक शुभम कुमावत ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि इस महाविद्यालय में अधिकतम छात्र ग्रामीण व जनजाति क्षेत्र से आते हैं। इनके अभिभावक या तो किसान है या मजदूर है। महाविद्यालय प्रशासन द्वारा गरीब मजदूर किसान के छात्रों पर इस प्रकार की पेनल्टी लगाकर वसूली बंद की जाए।