RATLAM

बहु प्रतीक्षित श्री पार्श्व भैरव महा भक्ति आज हनुमान रुंडी 

Published

on

बहु प्रतीक्षित श्री पार्श्व भैरव महा भक्ति आज हनुमान रुंडी 
जन जन के आस्था के केंद्र परम चमत्कारी श्री नाकोड़ा पार्श्व भैरव जी जिसके दर्शन मात्र से सभी दुख दर्द दूर हो जाते है को भावपूर्ण मनाने  आज दिनांक 18 मार्च शनिवार रात्रि 7.30 बजे से हनुमान रुंडी रतलाम में एक संगीतमय नाकोडा पर भैरव भक्ति का आयोजन किया जा रहा है । इस भक्ति में प्रसिद्ध गायक संगीतकार वैभव बागमार बालोतरा, दीपक राव बालोतरा, राहुल पिछोलिया उदयपुर एवम अनमोल जैन ताल  अपनी सुमधुर आवाज से लोगो को भक्ति से सराबोर करेंगे । मंच को चार चांद लगाएंगे प्रसिद्ध मंच संचालक श्री ओम जी आचार्य फालना द्वारा मंच संचालन किया जाएगा ।  श्री नाकोड़ा दरबार मंडल रतलाम एवं श्री नाकोडा पास पूनम मंडल रतलाम के हेमंत मेहता एवं कपिल तलेरा ने बताया कि यह कार्यक्रम पूर्व में आयोजित किया गया था जिसमें हजारों की संख्या में भैरव भक्तों ने उपस्थित होकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया था तब से ही इस कार्यक्रम की रतलाम में पुनः करने की मांग की जा रही थी परंतु कोरोना काल में प्रतिबंध होने की वजह से इसलिए विगत 2 वर्षों में यह कार्यक्रम संपादित नहीं हो पाए । हेमंत मेहता एवम कपिल तलेरा ने कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर प्रभु भक्ति एवम संगीतमय संध्या लाभ लेने की आग्रह किया । कार्यक्रम में समय से पहुंचने वाले भक्तो हेतु लक्की ड्रा रखा है जिसमे  सोना चांदी के उपहार दिए जाएंगे । भैरव भक्तों द्वारा दिनांक 17 मार्च शुक्रवार को भक्तों को अधिक से अधिक भक्ति का लाभ मिले इस हेतु आज रैली निकाली गई ।

Trending