RATLAM

मुख्यमंत्री कन्या विवाह निकाह योजना के तहत सैलाना में 205 जोड़ों का विवाह संपन्न

Published

on

मुख्यमंत्री कन्या विवाह निकाह योजना के तहत सैलाना में 205 जोड़ों का विवाह संपन्न

रतलाम मुख्यमंत्री कन्या विवाह/ निकाह योजना अंतर्गत जिले के सैलाना में 205 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। धूमधाम के साथ हुए आयोजन में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने वर-वधू ओं को सुखद जीवन के लिए शुभकामनाएं तथा आशीर्वाद दिया।

कार्यक्रम में शासन की ओर से योजना के तहत प्रत्येक कन्या के लिए 55 हजार रूपए राशि का प्रावधान किया गया है। इसमें से 38 हजार रूपए की सामग्री प्रदान की गई। 11 हजार रूपए का चेक दिया गया। शेष राशि व्यवस्थाओं में वहन की गई। वर-वधु पक्षों के लिए भोजन, टेंट इत्यादि व्यवस्था की गई थी। इस दौरान पूर्व विधायक श्रीमती संगीता चारेल, श्री नारायण मईड़ा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जमुना भिड़े, जनपद के मुख्य कार्य अधिकारी श्री गोवर्धन मालवीय आदि उपस्थित रहे।

जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई शंभूसिंह चंद्रवंशी, जिला पंचायत श्री उपाध्यक्ष केशुराम निनामा, जनपद अध्यक्ष श्रीमती कैलाशीबाई चारेल, मंडल अध्यक्ष श्री श्याम धाकड़, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि श्री चंदू मईडा, पार्षद श्री मुकेश पटेल, श्री विशाल धबाई, श्री कुलदीप सिलावट, सरवन सरपंच श्रीमती शंभुडीबाई भाभर, जनपद पंचायत सदस्य श्री प्रभू भाभर, श्री सुभाष भाबर, श्री देवचंद पाटीदार, श्री छोगालाल पाटीदार, श्री अनोखीलाल पाटीदार, एसडीएम श्री मनीष कुमार जैन आदि मंचासीन थे।

Trending