झाबुआ / अलीराजपुर – इन्दौर संभागायुक्त डाॅ. पवन शर्मा ने दोनों जिले के अधिकारीगण की बैठक ली , राजस्व विभाग की योजनाओं एवं लाडली बहना योजना के तहत ईकेव्हायसी की प्रगति की समीक्षा की , बैठक में दोनों जिले के कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह एवं श्रीमती रजनी सिंह एवं अधिकारीगण को दिये आवष्यक दिषा निर्देष ।
अलीराजपुर – इन्दौर संभागायुक्त डाॅ. पवन शर्मा ने अलीराजपुर एवं झाबुआ जिले के अधिकारीगण की बैठक ली। कलेक्टोरेट कार्यालय अलीराजपुर में आयोजित उक्त बैठक में संभागायुक्त डाॅ. शर्मा ने अलीराजपुर और झाबुआ जिले में राजस्व षिविरों के माध्यम से नामांतरण एवं बटवारों सहित राजस्व प्रकरणों की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने मुख्यमंत्री आवासीय भू अधिकार येाजना के तहत प्राप्त आवेदनों, जिसमें स्वीकृत एवं अस्वीकृत आवेदनों की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने अस्वीकृत आवेदनों की प्रकरणवार रिपोर्ट तैयार करते हुए पुनः कलेक्टर, एसडीएम एवं तहसीलदार को निरीक्षण करते हुए पुनः परीक्षण के निर्देष दिए। उन्होंने धारणाधिकार योजना के तहत नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र के प्राप्त आवेदनों की प्रगति की समीक्षा करते हुए विचाराधीन प्रकरणों की पुनः समीक्षा के निर्देष दिए। उन्होंने योजना के तहत काॅलोनी विकसित करने संबंधित प्रस्ताव तैयार करने के निर्देष दिए। संभागायुक्त डाॅ. शर्मा ने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत अलीराजपुर और झाबुआ जिले में पात्रताधारी महिलाओं के ईकेव्हायसी की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने दोनों जिले में कुल लक्षित पात्रताधारियों में से अब तक हुए ईकेव्हायसी कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्धारित समयावधि में उक्त कार्य को पूरा करने के निर्देष दिए। ईकेव्हायसी कार्य के लिए अलग-अलग विभाग के मैदानी स्तर के स्टाॅफ, के साथ-साथ बीसी, पेसा माबलाईजर आदि को ईकेव्हायसी कार्य का दायित्व सौंपते हुए समय सीमा में प्रगति सुनिष्चित करने के निर्देष दिए। बैठक में कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह, कलेक्टर झाबुआ श्रीमती रजनी सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक चौधरी, अपर कलेक्टर श्रीमती अनुपमा निनामा, अनुविभागीय राजस्व, तहसीलदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे ।