अलीराजपुर – यह जिला महुए का गढ़ भी कहा जाता है , अभी तीन माह महुए के फल गिरने का सीज़न है , महुए का उपयोग यू तो कई चीजों में होता है पर झाबुआ – अलीराजपुर में इस फल से देशी शराब बनाई जाती है , पिछले साल की बात करे तो महुए की फसल तीन गुना हुई थी , इस ही कारण से महुए के कई व्यापारियों को भारी नुकसान भी उठाना पड़ा था , पर अभी का मौसम बिगड़ता नजर आरहा है , तेज हवा , बारिश और धूप न निकलने से फसल को नुकसान की आसंका है , ओर व्यापारियों को महुए का भाव बढ़ने की उत्सुकता , खेर अभी शुरुआत है तीन माह के सीजन में लाखो महुए के पेड़ से महुए गिरते है , पर बिगड़े मौषम के कारण इस बार फसल को नुकसान हो सकता है ।