किसानों से श्रेय लेने में जुटे नेता:कालूखेड़ा खेतों में पहुंचे विधायक, सीएम से फोन पर की बात; कांग्रेस भी कर रही प्रयास
जावरा क्षेत्र में पिछले 2 दिनों से हुई अचानक बे-मौसम बारिश के बाद अब नेताओं में श्रेय लेने का होड़ मची हुई है। भाजपा और कांग्रेस के नेता अपने अपने स्तर पर विभिन्न गतिविधियां कर यह जता रहे हैं कि हमें किसानों की बेहद चिंता है। इस मामले में विधायक डॉ. राजेंद्र पांडे सीएम से फोन पर बात कर चुके हैं। वहीं सोमवार को उनसे मिलने भी वाले हैं।
वहीं भाजपा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य केके सिंह कालूखेड़ा रविवार को दोपहर में क्षेत्र के अनेक गांव में पहुंचे और स्थिति देखी। भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य केके सिंह कालुखेडा ने ओलावृष्टि प्रभावित क्षेत्र ग्राम पिंगराला, मानखेड़ा, पिपलिया जोधा, ताराखेडी, हनुमंतिया के किसानो की फसलों का निरीक्षण किया।
सांसद प्रतिनिधि घनश्याम वरतिया, भाजपा जिला कार्य समिति सदस्य कमलेश पत्रकार, ग्राम पंचायत सरपंच प्रतिनिधि चिकलाना गटटुसिह चन्द्रावत, संदीप पोरवाल, राधेश्याम बेरागी, कालुराम पटेल, पूर्व जनपद सदस्य दशरथ कुमावत, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष नटवरलाल व्यास उपस्थित रहे।
विधायक डॉ. राजेंद्र पांडेय पहले ही सीएम शिवराज सिंह चौहान से बात की व सोमवार को उनसे मिलकर वे किसानों की समस्यायों को बताएंगे। पूर्व जनपद अध्यक्ष रामविलास धाकड़ किसानों के साथ सोमवार को एसडीएम हिमांशु प्रजापति से मिलकर ज्ञापन सौंपेंगे। इधर, कांग्रेस के नेता भी अपनी अलग तैयारी में लगे हैं।