झाबुआ

आंगनवाडी कार्यकर्ता/कार्यकर्ता/सहायिक के रिक्त पद हेतु आवेदन

Published

on





झाबुआ 20 मार्च, 2023। झाबुआ जिले की विभिन्न परियोजना में कार्यकताओं एवं सहायिकों के रिक्त पदों की विज्ञप्ति जारी की गई है। परियोजना रामा अंतर्गत आंगनवाडी कार्यकर्ता के शासन के नियमानुसार मानदेय पर पदो की पूर्ति की जाना है ग्राम पंचायत धामंदा ग्राम धामंदा आंगनवाडी केन्द्र कुबेरपुरा फ धामंदा पद आगंनवाडी कार्यकर्ता, ग्राम पंचायत आम्बा ग्राम आम्बा आंगनवाडी केन्द्र तडवी फ सालरपाडा पद आगंनवाडी कार्यकर्ता, ग्राम पंचायत पिथनपुर ग्राम पिथनपुर आंगनवाडी केन्द्र पिथनपुर द्वितीय पद आगंनवाडी कार्यकर्ता, ग्राम पंचायत दुधी उमरकोट ग्राम दुधी उमरकोट आंगनवाडी केन्द्रचैकिदार फ दुधी पद आगंनवाडी कार्यकर्ता, ग्राम पंचायत देवली ग्राम कल्लुखोदरी आंगनवाडी केन्द्र तडवी फ कल्लुखोदरी पद उप आगंनवाडी कार्यकर्ता, ग्राम पंचायत दौलतपुरा ग्राम दौलतपुरा आंगनवाडी केन्द्र दौलतपुरा पद आगंनवाडी सहायिका, ग्राम पंचायत रामा ग्राम वागलावाट आंगनवाडी केन्द्र वागलावाट पद आगंनवाडी सहायिका, ग्राम पंचायत रसौडी ग्राम रसौडी आंगनवाडी केन्द्र रसौडी पद आगंनवाडी सहायिका की वर्ष 1 जनवरी 2023 की स्थिति में आवेदिका की न्यूनतम आयू 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 45 वर्ष होना चाहियें। ग्राम के राशन कार्ड/मतदाता सूची में नाम होना अनिवार्य है, शैक्षणिक योग्यता आगनवाडी कार्यकर्ता के लिए न्यूनतम कक्षा 8वीं उत्तीर्ण एवं कक्षा 10वीं/12 वीं बोर्ड उत्तीण आवेदिका को प्राथमिकता दी जावेगी। उच्च योग्यता स्नातक को अतिरिक्त अंको की पात्रता होगी आंगनवाडी सहायिका के लिए न्यूनतम 5वी उत्तीर्ण होना आवश्यक है। मानदेय कार्यकर्ता को 10,000 रू प्रतिमाह, उप आंगनवाडी कार्यकर्ता को 5750 रू व सहायिक को 5000 रू मानदेय प्रतिमाह देय होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 29 मार्च 2023 सांय 5ः30 तक कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना रामा में जमा कराये जा सकते है। विस्तृत जानकारी महिला एवं बाल विकास विभाग रामा से प्राप्त की जा सकती है।

Trending